CBSE Board: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट,...

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट (CBSE Board 10th Results) बुधवार को जारी कर दिया है। इस साल कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 91.46% है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत- 93.31% रहा है और लड़कों का पास प्रतिशत- 90.14% रहा है। इस बार रिजल्ट में 0.36 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। साल 2020 में 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि साल 2019 में 91.10 फीसदी छात्र पास हुए थे।

cbse 10th toppers list, cbse pass percetage, CBSE Class 10th Result 2020 Declared, CBSE Class 10th Result 2020 news updates,CBSE Class 10th Result 2020, cbse 10th result 2020

कहां कितने फीसदी छात्र हुए पास-

  • त्रिवेंद्रम- 99.28%
  • चेन्नई- 98.95%
  • बेंगलुरू- 98.23%
  • पूणे- 98.05%
  • अजमेर- 96.93%
  • पंचकुला- 94.31%
  • भुवनेश्वर- 93.20%
  • भोपाल- 92.86%
  • चंडीगढ़- 91.83%
  • देहरादून- 89.72%
  • प्रयागराज- 89.12%
  • नोएडा- 87.51%
  • दिल्ली वेस्ट- 85.96%
  • दिल्ली ईस्ट- 85.79%
  • गुवाहाटी- 79.12%

इन वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं रिजल्ट-

  • cbseresults.nic.in
  • cbse.nic.in
  • results.nic.in
  • examresults.com
  • www.indiaresults.com

कैसे चेक करें सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट-

  • सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • अब यहां होमपेज पर सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए जो पेज खुलेगा उसमें अपनी जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा, उसे डाउनलोड कर लें।
  • भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।

SMS से भी देख सकते हैं रिजल्ट-

इसके लिए अपने फोन नंबर से CBSE10 स्पेस स्पेस टाइप करना होगा और 7738299899 पर भेजना होगा। जैसे- उदाहरण- 'CBSE10 12345678 12345678' इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई ने इस साल कक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट (मेरिट लिस्ट) जारी नहीं की है। इस बार कोविड-19 को देखते हुए लिस्ट जारी नहीं की गई क्योंकि कई परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था। हालांकि स्कूल अपने-अपने यहां टॉप करने वाले छात्रों के नाम की घोषणा कर रहे हैं।

बता दें एक दिन पहले ही सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें इस बार कुल पास प्रतिशत 88.78 फीसदी है। सीबीएसई की इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 फीसदी छात्राएं और 86.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस साल 16043 विदेशी छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 15122 छात्र पास हुए हैं।

CBSE Board 10th Results: वेबसाइट नहीं चल रही तो SMS से ऐसे देखें रिजल्ट




Post a Comment

0 Comments