Cbse 12th Class Result 2020 News In Hindi Result Of 12th Class, Know How You Can Check, Toppers Cbse Result...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Updated Mon, 13 Jul 2020 01:59 PM IST



CBSE 12 वीं का रिजल्ट 2020 (फाइल फोटो)
- फोटो : IStock




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल की परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, परीक्षा का समापन गुरुवार चार अप्रैल को 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियों के साथ हुआ। 2018 में, सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा के लिए पंजीकृत 11.84 लाख में से, 11.06 उपस्थित हुए। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। रिजल्ट से जुड़े अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी।

वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, 'प्रिय छात्र, माता-पिता और अध्यापक सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसे http://cbseresults.nic.in.वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। हम इसे संभव बनाने के लिए आपको बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्रों का स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।' बोर्ड की वेबसाइट के अलावा निजी वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर भी परीक्षा के नतीजे देखे जा सकते हैं।
 

एक नजर में रिजल्ट

  • कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या- 12,03,595

  • परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या- 11,92,961

  • परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या- 10,59,080

  • कितना रहा कुल पास प्रतिशत- 88.78 प्रतिशत

  • छात्राओं का पास प्रतिशत - 92.15 फीसदी

  • छात्रों का पास प्रतिशत - 86.19 फीसदी

  • इस साल सीबीएसई 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे।


इस साल ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट

जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा पूरी कर ली हैं उनके परिणाम सामान्य रूप से आएगा। जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, उनके बचे हुए पेपर के लिए परिणाण सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से आएंगे। इसके अलावा जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दिए हैं, उन्हें बची हुई परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ दो विषयों के औसत के हिसाब से अंक मिलेंगे। वहीं जिन छात्रों ने एक या दो पेपर दिए हैं, उनका परिणाम बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर आएगा।

त्रिवेंद्रम को पहला तो पटना को मिला आखिरी स्थान
इस साल 12वीं के पास प्रतिशत के आधार पर त्रिवेंद्रम जोन पहले नंबर पर है। वहीं पटना जोन आखिरी स्थान पर रहा है। देखें जोन के आधार पर कहां कितने छात्र रहे सफल


  • त्रिवेंद्रम - 97.67 फीसदी

  • बेंगलुरू - 97.05 फीसदी

  • चेन्नई - 96.17 फीसदी

  • दिल्ली पश्चिम - 94.61 फीसदी

  • दिल्ली पूर्व - 94.24 फीसदी

  • पंचकूला - 92.52 फीसदी

  • चंडीगढ़ - 92.04 फीसदी

  • भुवनेश्वर - 91.46 फीसदी

  • भोपाल - 90.95 फीसदी

  • पुणे - 90.24 फीसदी

  • अजमेर - 87.60 फीसदी

  • नोएडा - 84.87 फीसदी

  • गुवाहाटी - 83.37 फीसदी

  • देहरादून - 83.22 फीसदी

  • प्रयागराज - 82.49 फीसदी

  • पटना - 74.57 फीसदी

ये भी पढ़ें- CBSE 12th Result 2020: परीक्षा में 92.15 फीसदी अंक हासिल कर लड़कियों ने मारी बाजी

फोन कॉल पर भी पा सकते हैं रिजल्ट



यदि वेबसाइट नहीं खुल रही है, तो परेशान न हों। आप अपना रिजल्ट फोन कॉल पर भी पता कर सकते हैं। सीबीएसई ने आईवीआरएस की सुविधा भी दी है। इसके लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा। कॉल के दौरान जब पूछा जाए तो मोबाइल में ही अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें। आपको रिजल्ट मिल जाएगा। 

इन नंबरों पर करें कॉल - 011-24300699, 011-28127030


सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं। इस साल की परीक्षा के लिए 31 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, परीक्षा का समापन गुरुवार चार अप्रैल को 18.1 लाख लड़के और 12.9 लाख लड़कियों के साथ हुआ। 2018 में, सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा के लिए पंजीकृत 11.84 लाख में से, 11.06 उपस्थित हुए। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर ऑनलाइन देखा जा सकता है। रिजल्ट से जुड़े अपडेट और अन्य जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर भी उपलब्ध होगी।




वहीं केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट करके कहा, 'प्रिय छात्र, माता-पिता और अध्यापक सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसे http://cbseresults.nic.in.वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकता है। हम इसे संभव बनाने के लिए आपको बधाई देते हैं। मैं दोहराता हूं, छात्रों का स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता हमारी प्राथमिकता है।' बोर्ड की वेबसाइट के अलावा निजी वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर भी परीक्षा के नतीजे देखे जा सकते हैं।


 

एक नजर में रिजल्ट

  • कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या- 12,03,595

  • परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या- 11,92,961

  • परीक्षा में पास होने वाले छात्रों की संख्या- 10,59,080

  • कितना रहा कुल पास प्रतिशत- 88.78 प्रतिशत

  • छात्राओं का पास प्रतिशत - 92.15 फीसदी

  • छात्रों का पास प्रतिशत - 86.19 फीसदी

  • इस साल सीबीएसई 12वीं में छात्रों का कुल पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 5.38 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले साल कुल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स सफल रहे थे।


इस साल ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट

जिन छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा पूरी कर ली हैं उनके परिणाम सामान्य रूप से आएगा। जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, उनके बचे हुए पेपर के लिए परिणाण सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से आएंगे। इसके अलावा जिन छात्रों ने बोर्ड के तीन पेपर दिए हैं, उन्हें बची हुई परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ दो विषयों के औसत के हिसाब से अंक मिलेंगे। वहीं जिन छात्रों ने एक या दो पेपर दिए हैं, उनका परिणाम बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर आएगा।










Post a Comment

0 Comments