Cbse 12th Class Result 2020 News In Hindi: 100 Percent Marks Obtained In Cbse 12th Examination By Doing Self...




पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।


*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200






ख़बर सुनें





Central Board of Secondary Education 12th Class Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। वहीं लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन ने शत प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। अमर उजाला से बताचीत में उन्होंने अपनी 12वीं परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया। तो चलिए जानते हैं उनसे की किस तरह तैयारी कर उन्होंने पाया यह मुकाम। 

'अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आ रही है तो उसको छोड़ना नहीं है जब तक वह समझ न आये उसको पढ़ते रहना चाहिए और पेपर में बिना परेशान हुए अपना बेस्ट देना चाहिए।' ये कहना है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं कक्षा में 600 में 600 अंक प्राप्त करने वाली दिव्यांशी जैन का।

दिव्यांशी का कहना है उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने ह्यूमैनिटी में ये नंबर हासिल किये हैं। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन एक बिजनेसमैन हैं तथा उनकी मां सीमा जैन गृहणी हैं।

उन्होंने नवयुग रेडियंस स्कूल से पढ़ाई की है। जब भी उन्हें पढ़ाई में किसी विषय में कठिनाई का सामना करना पड़ा, तो उसमें उनकी बहन ने काफी मदद की। दिव्यांशी ने बताया उन्होंने यह सफलता खुद से पढ़ कर और एनसीआरटी की किताबों की मदद से पाई है और फिर भी अगर कहीं दिक्कत होती थी तो स्कूल को शिक्षकों ने काफी मदद की है।

दिव्यांशी ने आगे बताया की उनका पसंदीदा विषय इतिहास है और उसमें ही वे अपना करियर बनाना चाहती हैं।  

दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100 

ये भी पढे़ें :  CBSE 12th Result 2020: 12वीं के छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं DigiLocker से अपनी मार्कशीट



Central Board of Secondary Education 12th Class Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। वहीं लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन ने शत प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। अमर उजाला से बताचीत में उन्होंने अपनी 12वीं परीक्षा की तैयारी के बारे में बताया। तो चलिए जानते हैं उनसे की किस तरह तैयारी कर उन्होंने पाया यह मुकाम। 




'अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आ रही है तो उसको छोड़ना नहीं है जब तक वह समझ न आये उसको पढ़ते रहना चाहिए और पेपर में बिना परेशान हुए अपना बेस्ट देना चाहिए।' ये कहना है केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं कक्षा में 600 में 600 अंक प्राप्त करने वाली दिव्यांशी जैन का।


दिव्यांशी का कहना है उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि शत-प्रतिशत नंबर मिल सकते हैं। यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि दिव्यांशी ने ह्यूमैनिटी में ये नंबर हासिल किये हैं। दिव्यांशी के पिता राकेश प्रकाश जैन एक बिजनेसमैन हैं तथा उनकी मां सीमा जैन गृहणी हैं।



उन्होंने नवयुग रेडियंस स्कूल से पढ़ाई की है। जब भी उन्हें पढ़ाई में किसी विषय में कठिनाई का सामना करना पड़ा, तो उसमें उनकी बहन ने काफी मदद की। दिव्यांशी ने बताया उन्होंने यह सफलता खुद से पढ़ कर और एनसीआरटी की किताबों की मदद से पाई है और फिर भी अगर कहीं दिक्कत होती थी तो स्कूल को शिक्षकों ने काफी मदद की है।

दिव्यांशी ने आगे बताया की उनका पसंदीदा विषय इतिहास है और उसमें ही वे अपना करियर बनाना चाहती हैं।  

दिव्यांशी जैन का रिपोर्ट कार्ड
इंग्लिश- 100
संस्कृत- 100
इतिहास- 100
भूगोल- 100
इश्योरेंस- 100
इकोनॉमिक्स- 100 

ये भी पढे़ें :  CBSE 12th Result 2020: 12वीं के छात्र ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं DigiLocker से अपनी मार्कशीट





Post a Comment

0 Comments