Edited By Ratna Priya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
एकेटीयू ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है। संस्थान द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2020 (UPSEE 2020) का आयोजन इस बार 2 अगस्त को किया जाएगा।
साथ ही कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सीटिंग अरेंजमेंट में भी बदलाव होगा। इस बार 60 सीटों वाले क्लासरूप में सिर्फ 24 स्टूडेंट्स को ही बैठाया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस (Corona virus) से सुरक्षा के लिहाज से दो स्टूडेंट्स के बीच उचित दूरी बनी रहे।
ये भी पढ़ें : IP University Admission 2020: आवेदन की तारीखें बदलीं, देखें नया शेड्यूल
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
यूपीएसईई में कुल आठ पेपर्स की परीक्षा ली जाती है। 150 सवाल पूछे जाते हैं। फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स में 50-50 सवाल होते हैं। तीन घंटे की परीक्षा होती है। हर सवाल 4 अंकों का होता है। कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
कहां मिलेगा एडमिशन
यूपीएसईई के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में बीटेक, बीआर्क, बीफार्मा, बैचलर ऑफ डिजाइन, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड समेत कई अन्य कोर्सेज में एडमिशन मिलता है। 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस बार इस परीक्षा के लिए राज्य के विभिन्न कॉलेजों में करीब 1.5 लाख सीटें भरी जाएंगी।
UPSEE की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
AKTU की वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

0 Comments