एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 08 May 2020 04:15 PM IST
ख़बर सुनें
लॉकडाउन की तिथि बढ़ने के कारण, उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE 2020) स्थगित कर दी गई है। बता दें कि एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ द्वारा 10 मई को प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जानी थी, जो अब 2 अगस्त को होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा–2020 इस बार 2 अगस्त, 2020 को कराए जाने का निर्णय लिया गया। परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 60 सीटों वाले कक्ष में सिर्फ 24 स्टूडेंट बैठेंगे। #UPSEE2020 #entranceexam@Vineetkansal2 @dpathak0108
— AKTU (@AKTU_Lucknow) May 7, 2020
परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी-
- यूपीएसईई आठ पेपरों का होगा और इसमें 150 प्रश्न होंगे, जिसमें भौतिकी, रसायन और गणित के 50 प्रश्न होंगे।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए समय तीन घंटे होगा।
- प्रत्येक प्रश्न में 4 अंक होंगे और पेपर में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।
- बीटेक के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से 10 + 2 स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- उम्मीदवार को प्रत्येक अनिवार्य विषय और एक वैकल्पिक विषय में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक (एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक) होने चाहिए।
- बता दें कि करीब डेढ़ लाख सीटें जो इस प्रवेश परीक्षा के जरिए भरी जाएंगी।
- यूपीएसईई बीटेक, बायोटेक, कृषि, BAchch, BPharm, B.Des।, BHMCT, BFAD, BFA, बीवीओ, एमटेक, एमटेक दूसरी डिग्री, एमबीए, एमबीए एकीकृत, MCA, MCA एकीकृत, MPharm सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिला देने के लिए आयोजित किया जाता है।

0 Comments