एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 09 May 2020 03:23 PM IST
ख़बर सुनें
UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है। दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का रिजल्ट जून माह के अंत तक आ सकता है। बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन कार्य 5 मई से ही शुरू कर दिया है जो कि 25 मई तक चलेगा।
पांच मई से यूपी के ग्रीन जोन के 20 जिलों में कॉपियां जांची जा रही हैं। ऑरेंज जोन के 36 जिलों में भी 12 जून से मूल्यांकन का काम शुरू होगा। इसके बाद आखिर में रेड जोन में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा का रिजल्ट जून आखिर तक घोषित कर सकता है। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं।
यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का भी मानना है कि बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जून आखिर तक आ सकता है। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन का असर यूपी बोर्ड की गतिविधियों और मूल्यांकन कार्य पर भी पड़ा है। लॉकडाउन की वजह से ही मूल्यांकन कार्य में देरी हुई है।
पांच मई से यूपी के ग्रीन जोन के 20 जिलों में कॉपियां जांची जा रही हैं। ऑरेंज जोन के 36 जिलों में भी 12 जून से मूल्यांकन का काम शुरू होगा। इसके बाद आखिर में रेड जोन में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा का रिजल्ट जून आखिर तक घोषित कर सकता है। गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का तीसरा चरण चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं।

0 Comments