UP Assistant Teacher Recruitment 2020 result declared for 69000 posts other details

Jobs

oi-Shilpa Thakur

|

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों (Primary Schools) में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें कुल 146060 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बैठक के तत्काल बाद परिणाम घोषित कर दिया गया। हालांकि उम्मीदवार अपना परिणाम एक दिन बाद यानी बुधवार को डाउनलोड कर सकेंगे, लेकिन 12 मई को सफल अभ्यर्थियों की संख्या का पता चल जाएगा। रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब चार लाख उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी (उत्तर प्रदेश, प्रयागराज) की आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

UP Assistant Teacher Recruitment 2020, UP Assistant Teacher, result, Assistant Teacher jobs, job, naukari, sarkari naukari, teaching jobs, यूपी असिस्टेंट शिक्षक भर्ती 2020, यूपी असिस्टेंट शिक्षक, असिस्टेंट शिक्षक भर्ती, नौकरी, नौकरियां, सरकारी नौकरी, टीचिंग जॉब्स, रिजल्ट

बता दें रिजल्ट घोषित किए जाने से पहले परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें पाठ्यक्रम से बाहर किए गए हिंदी साहित्य के तीन प्रश्नों को लेकर निर्णय हुआ। दरअसल इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि तीन प्रश्नों के अंक सभी को एक समान देकर मेरिट बनाई जाए या फिर इन्हें बाहर करते हुए 150 की जगह 147 अंकों पर ही मेरिट बनाकर रिजल्ट घोषित किया जाए।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले में सरकार को 65-60 फीसदी कटऑफ मार्क्स के अनुसार ही रिजल्ट घोषित करने का आदेश दिया था। साथ ही तीन महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आदेश भी दिया था। कोर्ट के आदेश के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 150 में 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 60 फीसदी अंक लाने होंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि कोर्ट के फैसले के बाद एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए।

जिसके बाद लिखित परीक्षा की अंतिम आंसर-की शनिवार को जारी की गई। 69 हजार भर्ती को लेकर कई उम्मदीवारों ने फॉर्म में हुई त्रुटियों को ठीक करने का अनुरोध भी किया है। एक उम्मीदवार का कहना है कि असिस्टेंट शिक्षक भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरते समय वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के कारण और फॉर्म में काफी सारी संख्यात्मक प्रविष्टि मांगे जाने के कारण कई सारी गलतियां भी हुई हैं। इस दौरान अधिकतर गलतियां माता-पिता के नाम में या हाई स्कूल, इंटर के प्राप्तांक भरने में हुई हैं।

UP Assistant Teacher: यूपी असिस्टेंट टीचर फाइनल आंसर-की जारी, यहां देखें




Post a Comment

0 Comments