Tamil Nadu Class 10th Public Exam Will Be Held After Lockdown: education Minister - लॉकडाउन...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 09 May 2020 05:06 PM IST




ख़बर सुनें





तमिलनाडु में दसवीं कक्षा की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद होंगी। इस बात की जानकारी सूबे के शिक्षा मंत्री के सेनगोट्टैयान ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद उच्च स्तरीय शिक्षा समिति की सिफारिशों और स्वास्थ्य अधिकारियों से सहमति प्राप्त करने के बाद परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए दसवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित कराया जाएगा।

गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा दी जा रही है। तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को तभी खोला जाएगा जब कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-UP Board Result 2020: जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड के दसवीं-बारहवीं कक्षा का रिजल्ट?

उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 2,000 गणित शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाएगा। ये शिक्षक विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाएंगे। बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के तारीख की घोषणा कर चुके हैं। ये परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। तमिनलाडु के शिक्षा मंत्री ने भी साफ किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही सूबे में दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को  आयोजित किया जाएगा।



तमिलनाडु में दसवीं कक्षा की परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद होंगी। इस बात की जानकारी सूबे के शिक्षा मंत्री के सेनगोट्टैयान ने शनिवार को दी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद उच्च स्तरीय शिक्षा समिति की सिफारिशों और स्वास्थ्य अधिकारियों से सहमति प्राप्त करने के बाद परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के बाद सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए दसवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को आयोजित कराया जाएगा।




गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा दी जा रही है। तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्कूलों को तभी खोला जाएगा जब कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-UP Board Result 2020: जानिए कब आएगा यूपी बोर्ड के दसवीं-बारहवीं कक्षा का रिजल्ट?



उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 2,000 गणित शिक्षकों को उपलब्ध कराया जाएगा। ये शिक्षक विद्यार्थियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाएंगे। बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पहले ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के तारीख की घोषणा कर चुके हैं। ये परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी। तमिनलाडु के शिक्षा मंत्री ने भी साफ किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद ही सूबे में दसवीं कक्षा की परीक्षाओं को  आयोजित किया जाएगा।




Post a Comment

0 Comments