Rajasthan Schools To Reopen From July 1: State Education Minister - लॉकडाउन: जानिए...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 08 May 2020 09:24 PM IST




ख़बर सुनें





राजस्थान में तीसरे चरण के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद एक जुलाई से स्कूल खुलेंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री ने दी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सूबे में एक जुलाई से स्कूलों को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण जो हालात पैदा हुए हैं, उसके मद्देनजर अकादमिक कैलेंडर में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा दी जा रही है। सूबे के शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों से बातचीत करते हुए एक जुलाई से स्कूल खोले जाने की बात कही है। 

सूबे के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संबंधी मुद्दों पर पचास से ज्यादा शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की । शिक्षकों से पाठ्यक्रम, परीक्षाओं और नए सत्र को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को एक जुलाई से पहले 26 या 27 जून को स्कूलों में अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होगा। हालांकि बोर्ड के बचे हुई परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विचा-विर्मश करने के बाद  फैसला लिया जाएगा।



राजस्थान में तीसरे चरण के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद एक जुलाई से स्कूल खुलेंगे। इस बात की जानकारी शिक्षा मंत्री ने दी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि सूबे में एक जुलाई से स्कूलों को खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण जो हालात पैदा हुए हैं, उसके मद्देनजर अकादमिक कैलेंडर में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है।




गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थान बंद हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए शिक्षा दी जा रही है। सूबे के शिक्षा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों से बातचीत करते हुए एक जुलाई से स्कूल खोले जाने की बात कही है। 


सूबे के शिक्षा मंत्री ने शिक्षा संबंधी मुद्दों पर पचास से ज्यादा शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की । शिक्षकों से पाठ्यक्रम, परीक्षाओं और नए सत्र को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को एक जुलाई से पहले 26 या 27 जून को स्कूलों में अपनी ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना होगा। हालांकि बोर्ड के बचे हुई परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से विचा-विर्मश करने के बाद  फैसला लिया जाएगा।







Post a Comment

0 Comments