ख़बर सुनें
मेडिकल की पढ़ाई के लिए नीट परीक्षा तिथि की घोषणा की जा चुकी है। इस वर्ष नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। अब जब परीक्षा में लगभग 2 महीने का समय शेष है तो छात्रों की तैयारी भी काफी जोरो शोरों पर हैं। नीट सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है। ऐसे में इसकी तैयारी के लिए आखिरी के दो महीने अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाते है। आज हम बताने जा रहे हैं कि इन दो महीनों में कैसे करें नीट प्रवेश परीक्षा की पक्की तैयारी। हमने ये तरीके एक्सपर्ट व नीट के पूर्व टॉपर्स की सहायता से तैयार किए हैं। आइए जानते हैं इन खास तरीकों को-
स्टडी रूटीन-
आखिरी दो महीने की तैयारी में स्टडी रूटीन का खास महत्व है । अच्छा रूटीन आपको परीक्षा में सफलता दिला सकता है । सही रूटीन के लिए स्टडी ऑवर्स का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है । अपना स्टडी ऑवर्स सुनिश्चित कर लें व अपनी दिनचर्या को नियमित बनाए रखें । 2 महीने का समय पूरे नीट के सिलेबस को दुहराने का पूरा समय प्रदान करेगा । अपने समय को रिवीजन, मॉक टेस्ट व गलतियों को सुधारने में सही से वितरित करें ।
स्टडी मटीरियल-
बेकार किताबों व स्टडी मटीरियल में समय बर्बाद न करें । हमेशा एक्सपर्ट की सलाह से ही स्टडी मटीरियल का चुनाव करें । खासतौर पर एनसीआरटी की किताबों की सहायता लें व एक्सपर्ट द्वारा बनाए गए नोट्स के द्वारा पढ़ाई करें ।
रीविजन का रखें महत्वपूर्ण ध्यान-
आखिरी के दो महीनों में रिवीजन का महत्व काफी बढ़ जाता है । नया पढ़ने से ज्यादा पुराने को याद रखना काफी महत्वपूर्ण होता है । इसलिए तैयारी के आखिरी चरण में कई एक्सपर्ट रीविजन को सबसे महत्वपूर्ण हथियार बताते हैं ।
प्रैक्टिस सेट
प्रैक्टिस सेट आपकी सबसे ज्यादा सहायता करते हैं । दैनिक रूप से प्रैक्टिस सेट करने से आपको परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट की तैयारी तो होती है साथ ही आप इससे अपनी कमियों के बारे में भी जान सकते हैं । हर प्रैक्टिस सेट के बाद अपनी परफॉर्मेंस को देखें व उस हिसाब से अपने कमजोर विषयों को लेकर पुनः तैयारी की रणनीति बनाएं ।
एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए इन उपायों की सहायता से आप आखिरी 2 महीनों में नीट की तैयारी कर सकते हैं । इसके अलावा Safalta.com छात्रों की तैयारी के लिए 45 दिनों का नीट क्रैश कोर्स लेकर आया है । NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हमारी अनुभवी फैकल्टी से घर बैठे कोचिंग ले सकते हैं। पांच हजार से ज्यादा छात्रों ने इनकी संरक्षण में नीट की परीक्षा सफल की है
आज आवेदन करने पर उम्मीदवार को 1000 रुपये का कूपन मिल रहा है। यानी उम्मीदवार 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ आवेदन कर सकते हैं। कूपन कोड है - WEB1000
इस क्रैश कोर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3dvBaSZ

0 Comments