ख़बर सुनें
जेईई (JEE) यानि कि ज्वाइंट एंटरेंस एग्जाम इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए नितांत आवश्यक प्रवेश परीक्षा है। इस वर्ष यह परीक्षा जुलाई महीने में होगी । इस परीक्षा के दो हिस्से हैं, जेईई मेंस व जेईई एडवांस । इसे सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक माना जाता है । जिसके लिए छात्र महीनों पहले से ही कड़ी तैयारी करनी शुरू कर देते हैं । हालांकि परीक्षा की तैयारी में अब मात्र 2 महीने का समय ही शेष है, लेकिन सही रणनीति के तहत की गई तैयारी 2 महीनों में आपकी काफी सहायता कर सकती है । परीक्षा की तैयारी में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप बचे हुए 2 महीने में ही काफी तैयारी कर सकते हैं ।
सही रणनीति के तहत करें तैयारी-
आखिरी के दो महीने परीक्षा की तैयारी के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं । इसलिए एक सही रणनीति के आधार पर तैयारी करनी चाहिए । अपने कमजोर क्षेत्र का चयन करें व उन पर विशेष ध्यान दें । उनकी तैयारी के लिए आप एक्सपर्ट की सहायता भी ले सकते हैं ।
रिवीजन करना है अत्यंत महत्वपूर्ण
अक्सर हम सिलेबस खत्म करने के चक्कर में रिवीजन करना भूल जाते हैं । जो टॉपिक आज आप पढ़ें उसे अगले दिन दोहराने के बाद ही आगे बढ़ें । सिलेबस पूरा करने के बाद पुनः रिवीजन जरूर कर लें।
सिलेक्टिव स्टडी से बचें
जेईई की तैयारी के लिए ये सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है । हमेशा सिलेक्टिव स्टडी से बचें । हर टॉपिक की विस्तृत तैयारी करें व किसी भी टॉपिक को छोड़ें न । खासतौर पर न्यूमेरिकल व थ्योरी के सवालों को हल करते समय किसी भी हिस्से को कम न आंके । जेईई में थ्योरी से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं । साथ ही थ्योरी के कारण आपका न्यूमेरिकल वाला हिस्सा भी मजबूत होता है ।
टाइम मैनेजमेंट
जेईई की तैयारी में टाइम मैनेजमेंट का बहुत योगदान होता है । प्रश्नों को हल करने में तेजी लाने का अभ्यास करें । दैनिक रूप से प्रैक्टिस सेट को हल करें । सही टाइम मैनेजमेंट से परीक्षा में सवालों को दोहराने का आपके पास पूरा समय रहता है ।
सावधानी से करें किताबों का चयन
अक्सर छात्र जल्दी तैयारी करने के लिए कई किताबों का चयन में गलती कर बैठते हैं । ऐसे में गलत किताब के चक्कर में पड़ कर आप अपना समय तो नष्ट करते ही हैं साथ ही ढेर सारी किताबों की वजह से आप के दिमाग में भ्रामक स्थिति भी उत्पन्न होती है । किताबों अथवा स्टडी मैटेरियल का चयन हमेशा एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए ।
इन बातों का ध्यान रखकर आप जेईई 2020 की अपनी तैयारी पक्की कर सकते हैं । लॉकडाउन के कारण सारे कोचिंग बंद है । जिससे छात्रों को तैयारी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इन बातों को ध्यान में रखकर सफलता डॉट कॉम ने 45 दिनों के जेईई क्रैश कोर्स की शुरूआत की है ।
JEE परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र हमारी अनुभवी फैकल्टी से घर बैठे कोचिंग ले सकते हैं। पांच हजार से ज्यादा छात्रों ने इनकी संरक्षण में नीट और जेईई की परीक्षा सफल की है।
अमर उजाला के पाठको को विशेष छूट-
आज आवेदन करने पर उम्मीदवार को 1000 रुपये का कूपन मिल रहा है। यानी उम्मीदवार 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ आवेदन कर सकते हैं। कूपन कोड है - WEB1000
इस नए कोर्स में फौरन एडमिशन के लिए विजिट करें- https://bit.ly/3dvBaSZ

0 Comments