Introduce Of Advanced Certification Course On Deep Learning By Iit Roorkee - Iit Roorkee: डीप...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 10 May 2020 05:02 PM IST




ख़बर सुनें





COVID-19 के कारण देश में हुए लॉकडाउन के दौरान युवाओं को उत्साहित करने और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी रुड़की ने एक नई पहल की है। बता दें कि आईआईटी रुड़की ने Cloudxlab.com पर डीप लर्निंग पर एक उन्नत प्रमाण पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह गहन शिक्षण पर एक उन्नत पाठ्यक्रम है। आईआईटी के एक अधिकारी ने बयान में कहा कि यह ऑडियो प्रोसेसिंग, इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो प्रोसेसिंग, सेल्फ-ड्राइविंग कारों आदि पर लागू होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को कवर करेगा। देश का वर्तमान आर्थिक संकट में है जो वैश्विक मंदी से निपटने के लिए तकनीकी कौशल के महत्व को रेखांकित करता है।

लॉन्च के आगे IIT रुड़की और CloudxLab AI और मशीन लर्निंग में करियर पर एक वेबिनार आयोजित करेगा। वेबिनार में IIT रुड़की के संकाय सदस्य और उद्योग के सदस्य शामिल होंगे। वेबिनार का आयोजन 17 मई को किया जाएगा। इस वेबिनार के आगे के विवरण और नामांकन करने की प्रक्रिया को इस लिंक पर देखा जा सकता है: https://cloudxlab.com/course/84/certificate-course-artific-intelligence-deep-learning-iit-roorkee/ आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो। अजीत के। चतुर्वेदी ने कहा, "आजकल कई पेशेवर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स ऐसे सभी लोगों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।"



COVID-19 के कारण देश में हुए लॉकडाउन के दौरान युवाओं को उत्साहित करने और ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी रुड़की ने एक नई पहल की है। बता दें कि आईआईटी रुड़की ने Cloudxlab.com पर डीप लर्निंग पर एक उन्नत प्रमाण पाठ्यक्रम शुरू किया है। यह गहन शिक्षण पर एक उन्नत पाठ्यक्रम है। आईआईटी के एक अधिकारी ने बयान में कहा कि यह ऑडियो प्रोसेसिंग, इमेज प्रोसेसिंग, वीडियो प्रोसेसिंग, सेल्फ-ड्राइविंग कारों आदि पर लागू होने वाली अत्याधुनिक तकनीकों को कवर करेगा। देश का वर्तमान आर्थिक संकट में है जो वैश्विक मंदी से निपटने के लिए तकनीकी कौशल के महत्व को रेखांकित करता है।




लॉन्च के आगे IIT रुड़की और CloudxLab AI और मशीन लर्निंग में करियर पर एक वेबिनार आयोजित करेगा। वेबिनार में IIT रुड़की के संकाय सदस्य और उद्योग के सदस्य शामिल होंगे। वेबिनार का आयोजन 17 मई को किया जाएगा। इस वेबिनार के आगे के विवरण और नामांकन करने की प्रक्रिया को इस लिंक पर देखा जा सकता है: https://cloudxlab.com/course/84/certificate-course-artific-intelligence-deep-learning-iit-roorkee/ आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो। अजीत के। चतुर्वेदी ने कहा, "आजकल कई पेशेवर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स ऐसे सभी लोगों के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।"




Post a Comment

0 Comments