एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Fri, 08 May 2020 06:12 PM IST
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
- फोटो : social media
ख़बर सुनें
CBSE Class 10th-12th Exam Date 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं जुलाई में होंगी। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीएसई की बची हुई दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं एक जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच होंगी। गौरतलब है कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों को लंबे वक्त से इंतजार था।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं। गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब इन परीक्षाओं की तारीख जारी हो चुकी है।
शिक्षा मंंत्री ने कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी इन परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक पेपरों के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दिए जाएंगे। सिर्फ मूल विषयों के ही पेपरों का आयोजन होगा। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से लॉकडाउन का फायदा उठाने और इन परीक्षाओं को लेकर अच्छे से तैयारी करने का निवेदन भी किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बारहवीं कक्षा के 12 विषयों के पेपरों का आयोजन किया जाएगा।
लंबे समय से #CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।@HRDMinistry @PIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/NVexiKgVA1
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 8, 2020
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वो दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं। गौरतलब है कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए तीसरे चरण का लॉकडाउन चल रहा है जो कि 17 मई तक है। लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बची हुई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब इन परीक्षाओं की तारीख जारी हो चुकी है।
शिक्षा मंंत्री ने कहा कि दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी इन परीक्षाओं की अच्छे से तैयारी करें। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक पेपरों के नंबर आंतरिक मूल्यांकन के जरिए दिए जाएंगे। सिर्फ मूल विषयों के ही पेपरों का आयोजन होगा। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से लॉकडाउन का फायदा उठाने और इन परीक्षाओं को लेकर अच्छे से तैयारी करने का निवेदन भी किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि बारहवीं कक्षा के 12 विषयों के पेपरों का आयोजन किया जाएगा।

0 Comments