Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) के लिए संविदा के आधार पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, यंग प्रोफेशनल और अन्य पदों पर भर्ती के लिए असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सोसाइटी (एएसआरएलएमएस) ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट asrlms.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 11 मई, सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और इसकी अंतिम तारीख 11 जून 2020 की रात 11.59 बजे है।

5 मई, 2020 को जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति परियोजना की अवधि तक मान्य रहेगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और यंग प्रोफेशनल के अलावा स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर और डिस्ट्रिक्ट फंक्शनल एक्सपर्ट के पदों पर भर्ती होगी। इन सभी पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या और आवश्यक योग्यता मानदंडों के लिए आधिकारिक अधिसूचना को जरूर देखें।
बता दें राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना भर्ती के लिए पहले चरण में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए न्यूनतम क्वालीफाईंग मार्क्स निर्धारित नहीं किए गए हैं। लेकिन अगले चरण में जाने के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर बनी मेरिट के अनुसार ही की जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आर्थिक रूपांतरण परियोजना (एनआरईटीपी) की शुरुआत फरवरी 2019 में बाहरी सहायता प्राप्त योजना के तौर पर की गई थी।
गौरतलब है कि एनआरईटीपी के जरिए आजीविका संवर्धन और वित्तीय सुविधा में बढ़ोत्तरी के साथ-साथ डिजिटल वित्त एवं आजीविका युक्तियों के लिए उठाए गए कदमों को प्रेरित किया जाता है। एनआरईटीपी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन के अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवार एक से अधिक पदों पर भी आवेदन कर सकते हैं।
PSSSB FSO Result 2020: पीएसएसएसबी एफएसओ रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

0 Comments