एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 01 Apr 2020 04:47 PM IST
सीबीएसई परीक्षा देने के बाद से केरल स्कूल से बाहर आती छात्राएं
- फोटो : कुमार संजय
ख़बर सुनें
MPSOS 2020: मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल, MPSOS, ने MPSOS प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों को परिणामों का इंतजार है वे एमपीएसओएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी mpsos.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि परीक्षा 1 मार्च, 2020 को कक्षा छठीं और कक्षा नौवीं में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। यह मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी।
MPSOS 2020: ऐसे करें अपने परिणामों की जांच-
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं-
चरण 1: सबसे पहले MPSOS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2: उसके बाद मुख्य पेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब मॉडल स्कूल के परिणाम से संबंधित पर क्लिक करें
चरण 4: जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पीडीएफ फाइल खुल जाएंगे।
चरण 5: पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें।
ध्यान दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से जारी लॉकडाउन के दौरान सरकार ने विद्यार्थियों को घरों में रहते हुए पढ़ाई जारी रखने के लिये स्वयं, दीक्षा, ई-पाठशाला, एनआरओईआर जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म और स्वयंप्रभा चैनल का उपयोग करने का सुझाव दिया है।
ये भी पढ़ें- NDA EXAM 2020: सफलता क्लास के जरिए मुफ्त में करें एनडीए परीक्षा की तैयारी

0 Comments