Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) आईबीपीएस क्लर्क मेन रिजल्ट 2020 लॉकडाउन खत्म होने के बाद जारी करेगा। आईपीबीएस रिजल्ट 2020 अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जारी करेगा। माना जा रहा है कि रिजल्ट 15 अप्रैल के बाद जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 दी थी, वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा री-एग्जाम का आयोजन 08 फरवरी, 2020 को हुआ था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020 की तारीख से जुड़े अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट को भी देखते रहें। आईबीपीएस क्लर्क मेन्स का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल में दर्ज करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चर कोर्ड की जरूरत होगी।
रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- यहां आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल में अपना विवरण दर्ज करें।
- फिर आईबीपीएस परिणाम 2020 स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- आईबीपीएस क्लर्क मेन 2020 स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।
- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य की सुविधा के लिए इसका प्रिंट भी जरूर लें।
बता दें देश में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने आईबीपीएस क्लर्क (सीआरपी कलर्क 8), आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी (सीआरपी -पीओ-एमटी 8), और आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर (सीआरपी स्पेसिलिस्ट ऑफिसर्स 8) के रिजल्ट की तारीख स्थगित कर दी थी। अब उम्मीद है कि रिजल्ट 15 अप्रैल के बाद जारी होगा।
इस साल आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 07, 08, 14 और 21 दिसंबर 2019 को हुआ था। जबकि आईबीपीएस मेन्स एडमिट कार्ड 07 जनवरी 2020 को जारी किया गया था।
AIIMS Jodhpur Recruitment 2020: एम्स जोधपुर में नौकरी पाने का मौका, इस तारीख तक करें आवेदन

0 Comments