Archit Gupta | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के मामले में यूनिवर्सिटी के सभी विभाग, जो अंतर-अनुशासनात्मक या व्यावसायिक (प्रोफेशनल) कोर्सेज की पेशकश करते हैं उन्हें छोड़कर योग्यता के आधार पर 50 फीसदी सीटों पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है। वहीं, बाकी 50 फीसदी सीटों पर DUET रैंक के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है। पीजी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा डीयू विभागों, एसओएल और एनसीडब्ल्यूईबी के लिए आयोजित की जाती है। जरूरत पड़ने पर एंट्रेंस परीक्षा के बाद इंटरव्यू/ग्रुप डिस्कशन भी कराया जा सकता है।
यूजी कोर्सेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी और इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। संगीत कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा प्रैक्टिकल नेचर की होगी। वहीं, पीजी में विभिन्न कोर्सेज के लिए एंट्रेंस परीक्षा का पैटर्न अलग हो सकता है।

0 Comments