jee main online preparation: IIT के मॉड्यूल से करें JEE की पूरी...

Ratna Priya | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

सांकेतिक तस्वीरसांकेतिक तस्वीर
IIT online module and website for JEE Main 2020 preparation: लॉकडाउन के कारण देशभर में कोचिंग क्लासेज भी बंद हैं। इससे सबसे ज्यादा परेशानी उन स्टूडेंट्स को हो रही है जिन्हें लॉकडाउन खत्म होते ही जेईई या नीट जैसी परीक्षा देनी है। लेकिन अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) देने वाले अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) आपकी परेशानी का हल लेकर आया है। संस्थान ने जेईई मेन और एडवांस्ड (JEE Main and JEE advacned) की तैयारी के लिए पूरा मॉड्यूल तैयार किया है, जो ऑनलाइन उपलब्ध है। जेईई की तैयारी का पूरा मॉड्यूल नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (National Digital Library - NDL) पर उपलब्ध है। यहां हम बता रहे हैं कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।



क्या है नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी (ndl.gov.in) देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन लाइब्रेरी है। इसका कार्यालय आईआईटी खड़गपुर के कैंपस में ही स्थित है। लॉकडाउन के दौरान स्टूडेंट्स को उनकी पढ़ाई व परीक्षा की तैयारियों में हर संभव मदद पहुंचाना इस लाइब्रेरी का मकसद है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आईआईटी खड़गपुर साथ मिलकर इस ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का संचालन करते हैं।

क्या मिलेगा इस लाइब्रेरी में

अभी एनडीएल की वेबसाइट पर एक स्पेशल सेक्शन शुरू किया गया है, जिसका नाम है - 'Corona Outbreak: Study from Home'। इसमें जेईई की तैयारी के लिए ट्यूटोरियल भी दिया गया है। जेईई एडवांस्ड के लिए 12 साल के प्रैक्टिस पेपर्स और उसका सॉल्यूशन भी दिया गया है। जेईई मेन के पांच साल के पेपर्स भी तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा। इन सबके अलावा कई रेफरेंस मैटीरियल्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : JEE Advanced 2020: बदलेगा एडवांस्ड का भी शेड्यूल, जानें मंत्री ने क्या कहा

कैसे कर सकते हैं NDL का इस्तेमाल

  • इस डिजिटल लाइब्रेरी / ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सीधे वेबसाइट पर जाकर बिना लॉग-इन भी किया जा सकता है। लेकिन बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए रजिस्टर व लॉग-इन करने की सलाह दी गई है।
  • आप स्कूल में हैं या कॉलेज में, इसके अनुसार अपना विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • आपको जिस टॉपिक पर मैटीरियल चाहिए, उसे 'Browse by source' पर जाकर सर्च कर सकते हैं। सीधे सर्च बटन पर जाकर भी टॉपिक ढूंढ सकते हैं।
ये लिंक्स आएंगे कामनेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के जरिए जेईई की तैयारी करने में ये लिंक्स आपके काम आ सकते हैं -

इसके अलावा आप मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से भी इस लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर NDLI मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।

National Digital Library Website पर जाने के लिएयहां क्लिक करें।Education News and Job Updates के लिएयहां क्लिक करें।



Post a Comment

0 Comments