एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 28 Mar 2020 04:02 PM IST
जेईई मेन परीक्षा स्थगित
- फोटो : एनटीए की वेबसाइट
ख़बर सुनें
कोरोना वायरस की वजह से जेईई मेन 200 की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 5,7, 9 और 11 अप्रैल को होनी थी। आपको बता दें कि इस वक्त देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है जो कि 14 अप्रैल तक रहेगा। ऐसे में जेईई मेन 2020 की परीक्षा को टाल दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिए दी है।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 को मई के आखिरी हफ्ते तक टाला गया है। इससे पहले 18 मार्च को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल में होने वाली परीक्षा के स्थगित होने को लेकर नोटिस जारी किया गया था , लेकिन इसमें यह भी कहा था कि आगामी तारीख खी घोषणा 31 मार्च के बाद होगी। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा मई के अंतिम या जून के पहले सप्ताह में होगी।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 को मई के आखिरी हफ्ते तक टाला गया है। इससे पहले 18 मार्च को जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रैल में होने वाली परीक्षा के स्थगित होने को लेकर नोटिस जारी किया गया था , लेकिन इसमें यह भी कहा था कि आगामी तारीख खी घोषणा 31 मार्च के बाद होगी। लेकिन अब यह साफ हो गया है कि जेईई मेन 2020 की परीक्षा मई के अंतिम या जून के पहले सप्ताह में होगी।
आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में बीटेक, बीई कोर्सेज के प्रवेश के लिए होती है। इस परीक्षा को साल में दो बार आयोजित किया जाता है। जेईई मेन के साथ ही मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को भी स्थगित कर दिया गया है। ये प्रवेश परीक्षा हर साल अंडर ग्रेजुएट मेडिकल, एमबीबीएस, बीडीएस आदि में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

0 Comments