Icse: Students Who Fail In Two Subjects Will Also Be Able To Take Compartment Exam - Icse: दो...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Mon, 30 Mar 2020 12:16 PM IST




ख़बर सुनें





ICSE : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (ICSE) नें छात्रों को राहत देते हुए अपनी कंपार्टमेंट परीक्षा में बदलाव किए हैं। 2020 आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा में अगर छात्र दो विषयों में भी फेल हो जाए तो भी छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकता है। यह बदलाव 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं पर लागू होगा।

कोरोना वायरस की वजह से आईसीएसई बोर्ड को परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी इस वजह से बच्चों में ज्यादा तनाव ना हो, इसको ध्याम में रखते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा में बदलाव किया गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2019 में एक विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा शुरू की थी। 2020 में एक विषय और जोड़ दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के छात्रों को अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। वे छात्र इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे जो अंग्रेजी विषय में फेल होंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन रिजल्ट के बाद कर सकेंगे।

आईसीएससी बोर्ड में पिछले कुछ सालों में फेल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। पहले फेल होने वाले छात्रों का प्रतिशत पांच था जो पिछले पांच साल में बढ़कर इसकी संख्या 12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर एफ हसन ने कहा,' छात्रों का साल खराब ना हो इस लिए दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू की गयी है।' 
 



ICSE : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (ICSE) नें छात्रों को राहत देते हुए अपनी कंपार्टमेंट परीक्षा में बदलाव किए हैं। 2020 आयोजित की गई बोर्ड परीक्षा में अगर छात्र दो विषयों में भी फेल हो जाए तो भी छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकता है। यह बदलाव 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं पर लागू होगा।


कोरोना वायरस की वजह से आईसीएसई बोर्ड को परीक्षा बीच में रोकनी पड़ी इस वजह से बच्चों में ज्यादा तनाव ना हो, इसको ध्याम में रखते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा में बदलाव किया गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं वार्षिक परीक्षा 2019 में एक विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों के लिए यह परीक्षा शुरू की थी। 2020 में एक विषय और जोड़ दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के छात्रों को अंग्रेजी विषय में अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। वे छात्र इस परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे जो अंग्रेजी विषय में फेल होंगे। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन रिजल्ट के बाद कर सकेंगे।

आईसीएससी बोर्ड में पिछले कुछ सालों में फेल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। पहले फेल होने वाले छात्रों का प्रतिशत पांच था जो पिछले पांच साल में बढ़कर इसकी संख्या 12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। 

मिडिया रिपोर्ट के अनुसार आईसीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर एफ हसन ने कहा,' छात्रों का साल खराब ना हो इस लिए दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा शुरू की गयी है।' 
 






Post a Comment

0 Comments