Jobs
oi-Akarsh Shukla
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। महामारी के देश में पैर पसारने के चलते सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को भी सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है। हालांकि उम्मीदवारों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए आईसीएआई ने नई एग्जाम डेट भी जारी कर दी हैं। आईसीएआई ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी कर दी है।
अगर आपने भी सीए की परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस दिशा में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस वर्ष सीए परीक्षाओं का आयोजन 2 मई से 18 मई, 2020 तक किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के विस्तार और खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। नोटिन के मुताबिक अब इन परीक्षाओं का आयोजन 19 जून से 4 जुलाई 2020 तक किया जाएगा। वहीं, सीए फाउंडेशन एग्जाम का आयोजन 27, 28 जून और 1,3 जुलाई, 2020 को किया जाएगा।
IMPORTANT ANNOUNCEMENT - POSTPONEMENT OF CHARTERED ACCOUNTANT EXAMINATIONS, MAY 2020
For more details please visithttps://t.co/UNO1KqW3Ry#StayHomeStayUpdated #IndiaFightsCorona #COVID19india @atulguptagst @JambusariaNihar pic.twitter.com/OulbopXSW1
— The Institute of Chartered Accountants of India (@theicai) March 27, 2020
बता दें कि आईसीएआई ने मई, 2020 में होने वाली सीए परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 फरवरी, 2020 रखी गई थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 904 हो गई है। इस महामारी ने देशभर में 20 लोगों की जान भी ली है। दुनियाभर में वायरस के कारण 24,089 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के आंकड़ा को पार कर चुकी है।
लॉकडाउन: कोरोना संकट के बीच टली NEET, JEE की परीक्षा, नई तारीख का ऐलान

0 Comments