ICAI CA Exam Postponed 2020: कोरोना के चलते परीक्षाएं...

Jobs

oi-Akarsh Shukla

|

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। महामारी के देश में पैर पसारने के चलते सभी शैक्षिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है और होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया को भी सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा को स्थगित करना पड़ा है। हालांकि उम्मीदवारों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए आईसीएआई ने नई एग्जाम डेट भी जारी कर दी हैं। आईसीएआई ने इस बात की जानकारी एक नोटिस जारी कर दी है।

ICAI CA Exam Postponed 2020 Check New Exam Dates of Chartered Accountant Exam

अगर आपने भी सीए की परीक्षा के लिए आवेदन किया था तो आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस दिशा में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि इस वर्ष सीए परीक्षाओं का आयोजन 2 मई से 18 मई, 2020 तक किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस के विस्तार और खतरे को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया है। नोटिन के मुताबिक अब इन परीक्षाओं का आयोजन 19 जून से 4 जुलाई 2020 तक किया जाएगा। वहीं, सीए फाउंडेशन एग्जाम का आयोजन 27, 28 जून और 1,3 जुलाई, 2020 को किया जाएगा।

बता दें कि आईसीएआई ने मई, 2020 में होने वाली सीए परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया था। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 फरवरी, 2020 रखी गई थी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 904 हो गई है। इस महामारी ने देशभर में 20 लोगों की जान भी ली है। दुनियाभर में वायरस के कारण 24,089 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख के आंकड़ा को पार कर चुकी है।

लॉकडाउन: कोरोना संकट के बीच टली NEET, JEE की परीक्षा, नई तारीख का ऐलान





Post a Comment

0 Comments