Jobs
oi-Shilpa Thakur
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 मई के बाद जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक बोर्ड शिक्षा (CGBSE) सीजीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। जो छात्र सीजी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में उपस्तिथ होंगे, वह सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 चेक कर सकते हैं।
हालांकि बोर्ड ने सीजीबीएसई 10वीं परिणाम 2020 के लिए तारीखों की घोषणा नहीं की है, बीते साल की प्रवृत्ति को देखते हुए, मई के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। बता दें कोरोना वायरस के मामले छत्तीसगढ़ में भी काफी बढ़ गए हैं, जिसके चलते यहां लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसी स्थिति के चलते सीजी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं समेत सभी परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।
सीजीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा इस साल 03 मार्च से 26 मार्च 2020 के बीच सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होने वाली थी। हालांकि अब जल्द ही सीजी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल और सीजी बोर्ड 12वीं टाइम टेबल जारी किया जाएगा।
जरूरी तारीखें-
परीक्षा का नाम- सीजीबीएसई 10वीं परीक्षा 2020
- सीजी बोर्ड परीक्षा तारीख (2020)- 03 मार्च से 26 मार्च तक (स्थगित)
- सीजी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट तारीख (2020)- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 10 मई के बाद
परीक्षा का नाम- सीजीबीएसई 12वीं परीक्षा 2020
- सीजी बोर्ड परीक्षा तारीख (2020)- 07 मार्च से 2 अप्रैल तक (स्थगित)
- सीजी बोर्ड परीक्षा रिजल्ट तारीख (2020)- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 15 मई के बाद
सीजीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले छात्रों को सीजी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक विंडो खुलेगी, जिसमें अपना रोल नंबर और कोड दर्ज करना होगा।
- फिर सर्च बटन पर क्लिक करने पर छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 दिखाई देगा।
- अब स्क्रीन पर आपका 10वीं का रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।
- छात्र चाहें तो यहां से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- भविष्य की सुविधा के लिए रिजल्ट का प्रिंट लेने की सलाह दी जाती है।

DEE Assam Teacher Provisional List 2020: डीईई असम टीचर प्रोविजनल लिस्ट 2020 जारी, यहां से करें डाउनलोड











0 Comments