एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sun, 29 Mar 2020 09:32 AM IST
ख़बर सुनें
Bihar 10th Result 2020: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम तो आ चुके हैं लेकिन दसवीं कक्षा के परिणाम आने अभी बाकी हैं। ऐसे में इस बार दसवीं की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि उनका रिजल्ट कब आएगा। आपका बता दें कि 12वीं के रिजल्ट की ही तरह दसवीं कक्षा का रिजल्ट भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आएगा। बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थी और 24 फरवरी को खत्म हुई थी।
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम अप्रैल में जारी होंगे। सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी बिहार बोर्ड के चेयरमैन ने दी है।
बता दें कि परीक्षाा के बाद दसवीं बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन पांच मार्च से शुरू हुआ था लेकिन देश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के चलते इसे 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में कॉपियों का मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा के बाद यह संभव नहीं है कि बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा की कॉपियों 1 अप्रैल से फिर से चक हो सके। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार बोर्ड के दसवीं कक्षा का रिजल्ट इस बार देरी से आएगा।
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
biharboardonline.bihar.gov.in

0 Comments