ideas for students to make resolution in new year 2020
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/5नए साल पर लें ये रेजॉलूशन

हर साल कुछ उम्मीद के साथ आता है और हर स्टूडेंट सोचता है कि कुछ कर दिखाने का अब सही मौका है। हालांकि, ज्यादातर लोग अपने रेजॉलूशन को पूरा नहीं कर पाते हैं। उनके इरादे नेक होते हैं लेकिन उनकी कोशिश में कमी रह जाती है। ऐसे में अगर आप कोशिश के साथ-साथ खुद में विश्वास रखते हैं तो अपने गोल को अचीव कर सकते हैं और यह आपके डेली रूटीन में ही छोटे से बदलाव से बड़ा असर हो सकता है। अगर आप भी स्टूडेंट हैं और कुछ रेजॉलूशन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए हम आपको कुछ आइडियाज बता रहे हैं...
2/5अब और देरी नहीं

इस साल प्रो-ऐक्टिव और फोकस्ड रहने की कोशिश करें। आपको अपनी तरफ से देरी नहीं करनी चाहिए। हमेशा डेडलाइन तय करें और अपने असाइनमेंट्स को टाइम पर सबमिट करें। आप अपने एग्जाम की तैयारियों का प्लान जल्दी बनाएं ताकि आपको चिंता न करनी पड़े और लास्ट मिनट वाली भागदौड़ न करनी पड़े।
3/5सवाल जरूर पूछें

अगर आपका कोई सवाल है या किसी भी टॉपिक में डाउट है तो उसे अपने टीचर से जरूर पूछें। इससे आपको और टीचर, दोनों को सिलेबस को आराम से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। सवाल पूछने से टॉपिक्स को लेकर आपकी समझ और बढ़ेगी।
4/5स्वस्थ रहें

आप स्कूल, ट्यूशन और कोचिंग क्लासेस में काफी बिजी होते होंगे। बिजी रहना जरूरी भी है लेकिन इसके साथ ही आपकी डाइट हेल्दी हो, खूब सारा पानी पिएं और पर्याप्त नींद लें। यही नहीं, जंक फूड से दूरी बनाएं। आपको अपनी हेल्थ को लेकर रेजॉलूशन लेना चाहिए और 2020 में काम शुरू करना चाहिए।
5/5अपने गोल्स को लेकर क्लियर रहें

आपको अपने गोल्स को लेकर स्पष्टता होनी चाहिए। सिर्फ आप ही हैं जो जानते हैं कि आपको किसी फील्ड में अच्छा करना है। कुछ रिसर्च करें और अपने गोल को अचीव करने में होने वाली वास्तविक मुश्किलों का पता लगाएं। हर दिन अपने गोल पर काम करें और इसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ें।

0 Comments