NEET UG 2020: नीट एग्जाम के आवेदन की तारीख 6 जनवरी...

Jobs

oi-Rizwan M

|

नई दिल्ली। नेशनल टेस्ट एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2020) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 6 जनवरी तक बढ़ा दी है। पहले 31 दिसंबर आवेदन करने का आखिरी तारीख थी। मई 2020 में होने वाली नीट परीक्षा के लिए आवेदन का समय छह दिन और बढ़ाया गया है।

NEET 2020, नीट परीक्षा के आवेदन की तारीख, NEET, नीट, परीक्षा, exam

बताया गया है कि वेबसाइट के ठीक से काम ना करने की वजह से बहुत से कैंडिडेट अप्लाई नहीं कर सके हैं। इसलिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स किसी वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं कर सके हैं। वो एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

फॉर्म में किसी तरह की गलती होने पर उसमें सुधार करने के लिए भी आवेदकों को एक मौका दिया जाएगा। आवेदक 15 जनवरी 2020 से लेकर 30 जनवरी 2020 तक अपने आवेदन फॉर्म में हुईं गलतियां सुधार सकेंगे।

NEET UG 2020 एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को रिलीज होंगे और परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित की जाएगी। नीट (यूजी) परीक्षा-2020 अंग्रेजी और हिंदी सहित 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। मई 2020 के आखिरी सप्ताह में नीट यूजी परीक्षा की आंसर-की रिलीज की जाएगी। फाइनल आंसर-की को जून के पहले सप्ताह में रिलीज किया जाएगा।

नीट (यूजी) में बैठने के लिए बारहवीं की परीक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों में पास होना जरूरी है। इस साल बारहवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। अभ्यर्थी की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने 33 पदों पर वैकेंसी की अधिसूचना वापस ली

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!





Post a Comment

0 Comments