बीते साल उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल की कई सीटें बढ़ाई गई हैं। कुछ जगहों पर नए मेडिकल कॉलेजों के जरिए, तो कहीं पाठ्यक्रमों में सीटें बढ़ाकर। अब उनके अलावा देश में पांच नए मेडिकल कॉलेजों की मांग शुरू हो गई है। इस बार गुजरात सरकार ये कॉलेज खोलने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए गुजरात सरकार ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब उसे मंजूरी के लिए आगे भेजा जाएगा। ये जानकारी गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दी है।
नितिन पटेल ने बताया कि अगर अनुमति मिल गई तो जल्द ही ये कॉलेज गुजरात के पंचमहल, गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, बोताड और मोरबी जिलों में केंद्र सरकार की योजना के तहत खोले जाएंगे।
ये भी पढ़ें : MBBS दाखिले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिए ये चार जरूरी निर्देश
नितिन पटेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ये पांच कॉलेज स्थापित करने में करीब 1625 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसका 60 प्रतिशत हिस्सा केंद्र सरकार वहन करेगी।
वहीं हर कॉलेज में एमबीबीएस की 100सीटें होंगी। यानी पांच कॉलेज खुलने से गुजरात समेत देशभर में एमबीबीएस की 500 सीटें बढ़ जाएंगी। गुजरात में एबीबीएस सीटों की कुल संख्या 6300 से ज्यादा हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : NEET 2020: आवेदन व आरक्षण को लेकर एनटीए ने जारी की जरूरी सूचना, छात्र जरूर पढ़ें
नितिन पटेल ने बताया कि सभी पांच जिलों में संचालित हो रहे सरकारी अस्पतालों को नए प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए पहले अस्पतालों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार अपग्रेड किया जाएगा।
बता दें कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) के नियमानुसार, एक मेडिकल कॉलेज संचालित करने के लिए उससे जुड़े अस्पताल में कम से कम 300 बेड्स की व्यवस्था होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें : कुछ ऐसी बातें, जिनमें से एक भी अपनाई तो उत्साह से भर जाएगा आपका नया साल
गौरलतब है कि देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में सफल होना जरूरी है। साल 2020 में होने वाली परीक्षा (NEET UG 2020) के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इच्छुक छात्र-छात्राएं इसके लिए 6 जनवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार एनटीए नीट (NTA NEET) की आधिकारिक के जरिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा तीन मई 2020 को आयोजित की जाएगी।
0 Comments