Neet 2020 Application Last Date Latest Update 6 January 2020, Nta Neet New Notification - Neet 2020:...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Wed, 01 Jan 2020 12:00 PM IST




ख़बर सुनें





अगर आप मई 2020 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020 - National Eligibility cum Entrance Test) के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पहले नीट 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 थी। अब इसे बढ़ाकर 6 जनवरी 2020 कर दिया गया है। उम्मीदवार 6 जनवरी की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA - National Testing Agency) नोटिस भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम दिन काफी ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए। समय सीमा बढ़ाने के लिए एजेंसी के पास कई छात्रों की मांग पहुंची थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

नए शेड्यूल के अनुसार -
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख (नई) - 6 जनवरी 2020 (रात 11.50 बजे तक)
अंतिम रूप से शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख (नई) - 7 जनवरी 2020 (रात 11.50 बजे तक)

ये भी पढ़ें : कुछ ऐसी बातें, जिनमें से एक भी अपनाई तो उत्साह से भर जाएगा आपका नया साल

आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती रह जाने पर, उसमें सुधार करने के लिए भी आवेदकों को एक मौका दिया जाएगा। आवेदक 15 जनवरी 2020 से लेकर 30 जनवरी 2020 तक अपने आवेदन फॉर्म में हुईं गलतियां सुधार सकेंगे।

इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि कश्मीर घाटी, लेह और कारगिल के अभ्यर्थी भी अपने आवेदन फॉर्म दी गई तिथि तक एनटीए द्वारा बताए गए नोडल केंद्रों पर जमा कर सकते हैं। उन्हें ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने हैं।

नीट 2020 के आवेदन के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए एनटीए हेल्पडेस्क से संपर्क किया जा सकता है। हेल्पडेस्क का नंबर है - 0120-6895200

NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
बढ़ी तारीख के संबंध में एनटीए द्वारा जारी नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



अगर आप मई 2020 में होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020 - National Eligibility cum Entrance Test) के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है। पहले नीट 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 थी। अब इसे बढ़ाकर 6 जनवरी 2020 कर दिया गया है। उम्मीदवार 6 जनवरी की रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA - National Testing Agency) नोटिस भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम दिन काफी ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण कई उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाए। समय सीमा बढ़ाने के लिए एजेंसी के पास कई छात्रों की मांग पहुंची थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

नए शेड्यूल के अनुसार -
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख (नई) - 6 जनवरी 2020 (रात 11.50 बजे तक)
अंतिम रूप से शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख (नई) - 7 जनवरी 2020 (रात 11.50 बजे तक)

ये भी पढ़ें : कुछ ऐसी बातें, जिनमें से एक भी अपनाई तो उत्साह से भर जाएगा आपका नया साल

आवेदन फॉर्म में किसी तरह की गलती रह जाने पर, उसमें सुधार करने के लिए भी आवेदकों को एक मौका दिया जाएगा। आवेदक 15 जनवरी 2020 से लेकर 30 जनवरी 2020 तक अपने आवेदन फॉर्म में हुईं गलतियां सुधार सकेंगे।

इसके अलावा नोटिस में कहा गया है कि कश्मीर घाटी, लेह और कारगिल के अभ्यर्थी भी अपने आवेदन फॉर्म दी गई तिथि तक एनटीए द्वारा बताए गए नोडल केंद्रों पर जमा कर सकते हैं। उन्हें ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने हैं।

नीट 2020 के आवेदन के संबंध में किसी तरह की जानकारी के लिए एनटीए हेल्पडेस्क से संपर्क किया जा सकता है। हेल्पडेस्क का नंबर है - 0120-6895200

NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
बढ़ी तारीख के संबंध में एनटीए द्वारा जारी नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।





Post a Comment

0 Comments