EXIM Bank Recruitment 2020: Apply Online for 22 Legal, Information Technology, Rajbhasha and Other Posts

क्जिम बैंक ने लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, राजभाषा और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. 




EXIM Bank Recruitment 2020


EXIM Bank Recruitment 2020




EXIM Bank Recruitment 2020: एक्जिम बैंक ने लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, राजभाषा और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक तथा पात्र आवेदक निर्धारित प्रारूप के अनुसार 22 फरवरी 2020 तक या उससे पहले एक्जिम बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.


महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2020


एक्जिम बैंक लीगल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, राजभाषा और अन्य पदों के लिए रिक्ति विवरण:
• लीगल : 10 पद
चीफ मैनेजर : 02 पद
मैनेजर : 06 पद
डिप्टी मैनेजर : 02 पद
• इन्फोर्मशन टेक्नोलॉजी: 04 पद
डिप्टी मैनेजर : 01 पद
आईटी  ऑफिसर : 03 पद
• राजभाषा: 03 पद
मैनेजर : 01 पद
डिप्टी  मैनेजर : 02 पद
• रिस्क मैनेजमेंट (आईटी सिक्योरिटी): 01 पद 
मैनेजर : 01 पद
• एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर : 04 पद



पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा:
• पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु और अनुभव आदि की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए का प्रमाण कृपया एक्जिम बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.eximbankindia.in पर जाएं. 


इसे भी पढ़ें-


टॉप 5 जॉब्स 2020: 10000+ SBI SO, ESIC, Gujarat Vidyapeeth, WBPSC अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां


अन्य सरकारी नौकरियां-


SBI SO Notification 2020: 106 स्पेशलिस्ट ऑफिसर और क्लेरिकल कैडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें @bank.sbi


ESIC, नोएडा भर्ती 2020: 42 सीनियर रेजिडेंट एवं स्पेशलिस्ट पदों के लिए करें आवेदन


गुजरात विद्यापीठ भर्ती 2020: 24 सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए करें आवेदन


आवेदन कैसे करें:
इच्छुक तथा पात्र आवेदक 22 फरवरी 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार एक्जिम बैंक भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन पत्र बैंक की वेबसाइट www.eximbankindia.in पर उपलब्ध है: फॉर्म (ऑनलाइन) प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2020 है.





Post a Comment

0 Comments