ख़बर सुनें
CBSE Class 10th and 12th Board Exams 2020: अगर आपको भी इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की योग्यता को लेकर एक जरूरी सूचना जारी किया है। इसमें उस नियम का उल्लेख किया गया है, जिसे अगर आपने नहीं माना तो परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे।
सीबीएसई ने कुछ दिनों पहले अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि परीक्षा नियमावली के नियम 13 के अनुसार, किसी भी विद्यार्थी को 10वीं या 12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए एक जनवरी 2020 तक स्कूल में न्यूनतम 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है। बोर्ड ने कहा है कि अब सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सभी स्कूल अपने विद्यार्थियों की उपस्थिति की गणना करेंगे। उपस्थिति 75 फीसदी से कम होने पर नियमों के तहत कार्रवाई कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : CBSE 2020: बोर्ड परीक्षा में सफलता के लिए ऐसे बनाएं टाइमटेबल, इन चीजों का रखें ध्यान
गौरतलब है कि सीबीएसई ने इस संबंध में अब से करीब छह महीने पहले 18 सितंबर 2019 को भी एक सर्कुलर जारी किया था। जिसमें विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में आगाह किया गया था।
हालांकि किसी वैध व ठोस आधार पर 75 फीसदी उपस्थिति न होने की स्थिति में विद्यार्थी को बोर्ड द्वारा परीक्षा देने की अनुमति दी जा सकती है। लेकिन इसके लिए स्कूलों को जल्द से जल्द सीबीएसई के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय (CBSE Regional Office) में अर्जी भेजनी होगी। ताकि उस पर अधिकारियों द्वारा उचित निर्णय लिया जा सके।
ये भी पढ़ें : कभी होटलों में करते थे वेटर का काम, आज हैं IAS अधिकारी, सातवीं बार में मिली सफलता
बता दें कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं (CBSE Board Exams 2020) 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए बोर्ड टाइमटेबल भी जारी कर चुका है।
इस संबंध में बोर्ड द्वारा जारी नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

0 Comments