संसद भवन में नौकरी का मौका, लोकसभा...

Jobs

oi-Rizwan M

|

नई दिल्ली। युवाओं के पास संसद में नौकरी का मौका है। रिक्रूटमेंट ब्रांच, लोकसभा सचिवालय ने विभिन्न पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी, 2020 है।

loksabha recruitment 2020 vacancy for many posts

पदों के नाम- क्युटोरियल असिस्टेंट, कन्वर्सेंस असिस्टेंट, टेक्नीकल असिस्टेंट।

स्थान- पार्लियामेंट ऑफ इंडिया (रिक्रूटमेंट ब्रांच, लोकसभा सचिवालय)

शैक्षणिक योग्यता- इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग रखी गई हैं। इसके लिए आप लोकसभा की वेबसाइट loksabha.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

आयु सीमा- इन पदों पर 27 साल से ज्यादा उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं।

वेतन- 44,900 से 1,42,000 (पे मैट्रिक्स लेवल)

चयन- इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा की तारीखें वेबसाइट पर बता दी जाएंगी।

आवेदन का पता- आवेदक अपना आवेदन पत्र- 'द रिक्रूटमेंट ब्रांच, लोकसभा सचिवालय, रूम नंबर 521, पार्लियामेंट हाउस एनेक्स, नई दिल्ली-110001' पर भेज दें। आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 जनवरी है।

कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में 10वीं पास के लिए ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!





Post a Comment

0 Comments