Uppsc Exam 2019 Date Uppcs Govt Exam Preparation Last Minute Strategy - Uppcs: परीक्षा...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Thu, 05 Dec 2019 08:03 AM IST


बहु प्रतिक्षित उत्तर प्रदेश प्रारंभिक परीक्षा में अब मात्र 11 दिन शेष हैं, अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल रहता है कि अगले 10 दिनों में ऐसा क्या पढ़ा जाए, जिससे उनकी तैयारी को बल मिल सके। इसी क्रम में यहां प्रस्तुत 10 दिन की रणनीति से आप अपनी तैयारी को अंतिम धार दे सकते हैं। रणनीति के प्रथम क्रम में किस विषय को ज्यादा समय देना है, और किसको अपेक्षकृत कम उसका निर्धारण आप निम्न लिखित सूची के क्रम से कर सकते हैं।

1. इतिहास 2. भूगोल 3. समसामायिकी 4. सामान्य विज्ञान 5. पर्यावरण 6. राज्यव्यवस्था 7. अर्थशास्त्र 8. राज्य विशेष 9. जनगणना

विषयवार रणनीति :
रणनीति के दूसरे चरण में किन विषयों के किस भाग पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें इस पर विचार करना अत्यावश्यक हैं।




Post a Comment

0 Comments