Ssc Will Recruit More Than 11 Thousands Post Under Cgl 2018



ख़बर सुनें





कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा-2018 के तहत 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को पदों की संख्या घोषित कर दी। सीजीएच-2018 के तहत तीसरे चरण की लिखित परीक्षा 29 दिसंबर को प्रस्तावित है। तीसरे चरण की परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा और फिर अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

एसएससी ने सीजीएल परीक्षा का विज्ञापन चार जून 2018 को जारी किया था और उसी दिन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। 29 दिसंबर को सीजीएल की टियर-थ्री के तहत लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है। आवेदन के बाद से ही अभ्यर्थियों को पदों की संख्या घोषित होने का इंतजार था। तीसरे चरण की परीक्षा में एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत आने वाले यूपी और बिहार से 9598 अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि देश भर से इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इससे कई गुना अधिक है।

एसएससी ने सीजीएल-2018 के तहत कुल 11271 पद घोषित किए हैं। इनमें 5770 पद अनारक्षित हैं। वहीं, 2933 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 1723 पद अनुसूचित जाति और 845 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इनमें सबसे अधिक 3082 पद कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में ऑडिटर के हैं। वहीं, सीएजी कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिट अफसर ग्रुप ‘बी’ गजटेड (नॉन मिनिस्टीरियल) के 300 पद हैं।

इसके अलावा प्रमुख रूप से सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) के 1723 पद एवं टैक्स असिस्टेंट के 907, केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के 955, सेट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 1058 एवं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 129 पद हैं।

जेई के पेपर-वन में 35 अतिरिक्त अभ्यर्थी सफल

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (जेई) सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिक इंजीरिंग परीक्षा-2018 के पहले पेपर में 35 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग ने 12 दिसंबर को पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 8681 अभ्यर्थियों को जेई सिविल और 1919 अभ्यर्थियों को जेई इलेक्ट्रिकल/मैकेनिक की पेपर-2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया था। आयोग ने अब 35 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, जिनमें 16 अभ्यर्थी सिविल और 19 अभ्यर्थी इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल से संबंधित है। पेपर-2 की परीक्षा 29 दिसंबर को प्रस्तावित है।




सार


  • कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित की पदों की संख्या

  • सीजीएच-2018 के तीसरे चरण की परीक्षा 29 दिसंबर को



विस्तार


कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा-2018 के तहत 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने शुक्रवार को पदों की संख्या घोषित कर दी। सीजीएच-2018 के तहत तीसरे चरण की लिखित परीक्षा 29 दिसंबर को प्रस्तावित है। तीसरे चरण की परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट देना होगा और फिर अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।


एसएससी ने सीजीएल परीक्षा का विज्ञापन चार जून 2018 को जारी किया था और उसी दिन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। 29 दिसंबर को सीजीएल की टियर-थ्री के तहत लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है। आवेदन के बाद से ही अभ्यर्थियों को पदों की संख्या घोषित होने का इंतजार था। तीसरे चरण की परीक्षा में एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत आने वाले यूपी और बिहार से 9598 अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि देश भर से इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इससे कई गुना अधिक है।

एसएससी ने सीजीएल-2018 के तहत कुल 11271 पद घोषित किए हैं। इनमें 5770 पद अनारक्षित हैं। वहीं, 2933 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 1723 पद अनुसूचित जाति और 845 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इनमें सबसे अधिक 3082 पद कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस एकाउंट्स में ऑडिटर के हैं। वहीं, सीएजी कार्यालय में असिस्टेंट ऑडिट अफसर ग्रुप ‘बी’ गजटेड (नॉन मिनिस्टीरियल) के 300 पद हैं।

इसके अलावा प्रमुख रूप से सेंट्रल बोर्ड ऑफ इंडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर (सेंट्रल एक्साइज) के 1723 पद एवं टैक्स असिस्टेंट के 907, केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के 955, सेट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 1058 एवं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 129 पद हैं।

जेई के पेपर-वन में 35 अतिरिक्त अभ्यर्थी सफल

कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (जेई) सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिक इंजीरिंग परीक्षा-2018 के पहले पेपर में 35 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। आयोग ने 12 दिसंबर को पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 8681 अभ्यर्थियों को जेई सिविल और 1919 अभ्यर्थियों को जेई इलेक्ट्रिकल/मैकेनिक की पेपर-2 की परीक्षा में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया था। आयोग ने अब 35 अतिरिक्त अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है, जिनमें 16 अभ्यर्थी सिविल और 19 अभ्यर्थी इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल से संबंधित है। पेपर-2 की परीक्षा 29 दिसंबर को प्रस्तावित है।





Post a Comment

0 Comments