ख़बर सुनें
घूमने के लिए तो गोवा हर कोई जाना चाहता है। लेकिन क्या आप गोवा में नौकरी करना चाहेंगे? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपको गोवा में सरकारी नौकरी पाने का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए गोवा कर्मचारी चयन आयोग (Goa Staff Selection Commission) द्वारा भर्तियां कराई जाएंगी।
इस संबंध में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य के कार्मिक विभाग को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विभाग गोवा कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित काम जल्द से जल्द पूरा करे। साथ ही ये सुनिश्चित हो कि नई भर्तियों के संबंध में अधिसूचना जनवरी 2020 के पहले सप्ताह तक जारी कर दी जाए।
इस संबंध में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य के कार्मिक विभाग को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि विभाग गोवा कर्मचारी चयन आयोग से संबंधित काम जल्द से जल्द पूरा करे। साथ ही ये सुनिश्चित हो कि नई भर्तियों के संबंध में अधिसूचना जनवरी 2020 के पहले सप्ताह तक जारी कर दी जाए।
ये भी पढ़ें : 103 डिग्री बुखार में दी परीक्षा, बिना कोचिंग 23 साल की उम्र में बन गईं IAS अधिकारी
बता दें कि राज्य में अब वर्ग सी के सभी पद गोवा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ही भरे जाएंगे। इस आयोग का गठन करीब दो महीने पहले ही किया गया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें लंबित कार्य जल्द पूरा करने को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : FIR और ZERO FIR में क्या है अंतर? कैसे दर्ज कराते हैं रिपोर्ट
उन्होंने कार्मिक विभाग को कहा है कि वे राज्य के सभी सरकारी विभागों से उन कर्मचारियों की जानकारी लें जो अनुबंध पर 10 साल या ज्यादा समय से नौकरी कर रहे हैं, और इसलिए नौकरी से बाहर हो गए क्योंकि उनके अनुबंध का समय पूरा हो गया।

0 Comments