railway apprentice vacancy 2019: सेंट्रल रेलवे में बंपर...

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

NBT
रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। इसके लिए आवेदन 23 दिसंबर, 2019 से शुरू हो चुका है। आप आरआरसी की ऑफिशल वेबसाइट rrccr.com पर आवेदन कर सकते हैं।

वेकंसी और आखिरी तारीख

आरआरसी इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अप्रेंटिस के 2562 पदों को भरेगा। आवेदन ऑनलाइन जमा करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2020 को शाम 5.00 बजे तक है।

आयु सीमा

कैंडिडेट की आयु सीमा 01 जनवरी, 2020 को 15 से 24 साल तक होनी चाहिए। एसससी एसटी कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में 05 सालों तक और ओबीसी कैंडिडेट्स को 03 सालों तक की छूट दी जा सकती है।

न्यूनतम शैक्षिक योग्यता

कैंडिडे्स का 10+2 एग्जामिनेशन सिस्टम से 10वीं या समकक्ष पास होना जरूरी है। 10वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हो। नोटिफाइड ट्रेड में नैशनल ट्रेड सर्टिफिकेट हो। सर्टिफिकेट नैशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी की गई हो।

ऐप्लिकेशन फीस

कैंडिडेट्स को 100 रुपये ऐप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी जो वापस नहीं होगी। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी होगी। अगर किसी कैंडिडेट को ऐप्लिकेशन जमा कनरे और प्रिंट करने में कोई दिक्कत होती है तो वह सुबह के 10.00 बजे से दिन के 17.00 बजे तक 022-67453140 पर कॉल कर सकते हैं।

चयन का तरीका

छात्रों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट 10वीं के मार्क्स और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर तैयार होगी।



Post a Comment

0 Comments