Meaning Of White And Yellow Lines On Road, Road Signs, Traffic Symbols, Road Accident Data  - क्या...



एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Fri, 06 Dec 2019 09:57 AM IST


वर्ल्ड रोड स्टेटिस्टिक्स 2018 के अनुसार भारत सड़क दुर्घटना में मौत के मामलों में सबसे आगे है। डब्ल्यूएचओ गलोबल (WHO Global) ने सड़क सुरक्षा रिपोर्ट 2018 जारी की थी। जिसमें सड़क हादसों में मौत के मामलों पर 199 देशों की सूची दी गई थी। रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में सड़क दुर्घटना में मौत के 11 प्रतिशत मामले भारत में होते हैं। रिपोर्ट में जारी आकंड़ों के अनुसार, साल 2018 में भारत में 4,67,044 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं। जिसमें 1,51,417 लोगों ने अपनी जान गंवाई और 4,69,418 लोग घायल हुए।

आम तौर पर यह देखा जाता है कि ज्यादातर मामलों में लोगों को सड़क नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। अगर लोगों को सड़क नियमों की पूरी जानकारी हो तो काफी हद तक दुर्घटना होने से रोका जा सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे सड़क पर बनी सफेद और पीली लाइनों के बारे में...




Post a Comment

0 Comments