एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Sat, 07 Dec 2019 11:57 AM IST
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (फाइल फोटो)
ख़बर सुनें
संस्थान के निदेशक प्रो. वी. रामगोपाल राव के मुताबिक एक दिसंबर से शुरू कैंपस प्लेसमेंट राहत लेकर आया है। अब तक कैंपस प्लेसमेंट में 782 छात्रों को ऑफर लेटर मिले हैं। कई छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के चलते एक से अधिक कंपनियों ने ऑफर लेटर दिये हैं। बाजार की सुस्ती के बाद भी बड़ी तादाद में कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में पहुंची हैं। आईआईटी दिल्ली छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इंडस्ट्री की ट्रेनिंग करवाती है ताकि उनके स्किल उभर सके।
आईआईटी दिल्ली के कैरियर सेवाएं कार्यालय के प्रमुख प्रो. एस. धर्मराजा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा हमें उम्मीद है कि कैंपस प्लेसमेंट में रिकार्ड छात्रों को ऑफर लेटर मिलेंगे। कैंपस प्लेसमेंट एक दिसंबर से शुरू हुआ है और यह अप्रैल 2020 तक चलेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने 30 ऑफर दिए हैं। इसमें से दो इंटरनेशनल ऑफर हैं। इंटरनेशनल ऑफर देने में माइक्रोसॉफ्ट, उबर, टीएसएमसी ताइवान, डेनसो जापान, फास्ट रिटेलिंग आदि शामिल हैं। ऐनलिटिक ने 108, कन्सल्टिंग ने 66, कोर एरिया 217, फाइनेंस में 26, आईटी 204, मैनेजमेंट में 60 और अन्य 101 ऑफर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : कैसे बन सकते हैं नौसेना में अधिकारी, जानें कितनी मिलती है सैलरी
शिक्षा की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।
सरकारी नौकरियों की अन्य खबरों से अपडेट रहने के लिए यहां क्लिक करें।

0 Comments