GPSC Recruitment 2019 20: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने पुलिस इंस्पेक्टर, ट्रांसलेटर, एग्रीकल्चर ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर (एनिमल हसबेंडरी, गुजरात एजुकेशनल सर्विस, केमिस्ट, सेक्शन ऑफिसर, गायनेकोलॉजिस्ट, इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर, स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (मोटर व्हीकल, असिस्टेंट इंस्पेक्टर (मोटर व्हीकल) एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने कुल 1466 पदों पर भर्ती हेतु यह नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट (www.gpsc.gujarat.gov.in) से 10 जनवरी 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 26 दिसंबर 2019
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 10 जनवरी 2020
रिक्ति विवरण:
कुल पद- 1466 पद
एग्रीकल्चर ऑफिसर- 92 पद
डिप्टी डायरेक्टर- 4 पद
गुजरात एजुकेशनल सर्विस (एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच)- 141 पद
केमिस्ट, क्लास-1 – 1 पद
ट्रांसलेटर, क्लास-3- 1 पद
सेक्शन ऑफिसर (लीगल साइड), क्लास-2- 5 पद
एनेस्थेसिया, क्लास-1- 132 पद
गायनेकोलॉजिस्ट, क्लास-1- 274 पद
ओर्थोपेडिक सर्जन, क्लास-1- 50 पद
डर्माटोलॉजिस्ट, क्लास- 10 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोस्थोडोंटिक्स एवं क्राउन एवं ब्रिज, क्लास-1- 2 पद
पुलिस इंस्पेक्टर (अनआर्म्ड)- 40 पद
डेंटल सर्जन, क्लास-1- 7 पद
जनरल सर्जन, क्लास-1- 193 पद
फिजिशियन, क्लास-1- 61 पद
ओप्थाल्मिक सर्जन, क्लास-1- 26 पद
इंस्पेक्टर मोटर व्हीकल, क्लास-2- 57 पद
असिस्टेंट इंस्पेक्टर (मोटर व्हीकल, क्लास-3- 93 पद
प्रिंसिपल, गुजरात नर्सिंग सर्विस, क्लास-1- 8 पद
लेक्चरर (सीनियर स्केल), क्लास-1- 10 पद
स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, क्लास-3- 243 पद
इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर, क्लास-2- 7 पद
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स- JMRCL, BUDD, NPCIL, Central Railway, MKU अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
अन्य सरकारी नौकरियां-
JIPMER भर्ती 2020: 107 जेई, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य पदों के लिए करें आवेदन
BSMFC भर्ती 2020: 243 रिकवरी एजेंट पदों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार गुजरात लोक सेवा आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट (www.gpsc.gujarat.gov.in) से 10 जनवरी 2020 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
0 Comments