एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 26 Dec 2019 12:22 PM IST
ख़बर सुनें
इसके लिए तेलंगाना सरकार 33 सरकार स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है। एक अधिकारी के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग, प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं तेलंगाना इनफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (TITA) मिलकर पायलट प्रोजेक्ट चलाने की तैयारी कर रहे हैं। यह प्रोजेक्ट करीब एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : CBSE 2020: 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिलेगी सफलता
सूचना एवं प्रौद्योगिकी के प्रमुख सचिव जयेश रंजन के अनुसार, टीटा सदस्य इस पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इस योजना को राज्य स्तर पर लागू करने में आ सकने वाली चुनौतियों का आंकलन भी करेंगे।
इसके तहत एक एंट्री लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाेगा। इसके बाद स्कूली छात्रों और एक शिक्षक को स्क्रैच प्रोग्रामिंग, एचटीएमएल और पायथॉन (HTML and Python) लैंग्वेजेज की पांच दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें : IAS, IPS से लेकर जज तक, इन युवाओं की बेमिसाल कहानियों के लिए भी जाना जाएगा साल 2019
टीटा अध्यक्ष ने बताया कि 'ये प्रोजेक्ट छात्रों को नए कौशल से रूबरू कराएगा। स्कूल स्तर पर ही अगर वे कोडिंग सीखेंगे तो इससे उनमें समस्याओं का समाधान ढूंढने का कौशल (Problem Solving Skill) भी विकसित होगा। आंत्रप्रेन्योरशिप की क्षमता विकसित होगी।' उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के लिए अभी तेलंगाना के एक जिले के 33 सरकारी स्कूलों से तीन-तीन छात्रों को चुना गया है। यानी इस दौरान कुल 99 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
0 Comments