cbse board exam 2020 10th 12th date sheet | CBSE बोर्ड: 15 फरवरी से...




CBSE Board exam 2020 Date Sheet: 15 फरवरी से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानिए कब है कौन सा एग्जाम
सीबीएसई ने 2019-20 सत्र की 10वीं और 12वीं क्लास की डेट शीट की घोषणा कर दी है.






इस बार सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं. जहां 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च 2020 को खत्म होंगी, वहीं 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च 2020 को खत्म होंगी.



  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 18, 2019, 10:28 AM IST



नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की डेट शीट (10th-12th Date sheet) जारी कर दी है. इस बार सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हो रही हैं. इसमें दसवीं कक्षा के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 20 मार्च 2020 को खत्म होंगे वहीं 12 क्लास के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू होकर 30 मार्च 2020 को खत्म होंगे.

10वीं क्लास की बात करें तों 26 फरवरी को इंग्लिश का एग्जाम है, इसके अलावा कन्नड़ को छोड़कर सभी भारतीय भाषाओं का पेपर 24 फरवरी को होगा. वहीं 29 फरवरी को हिंदी का पेपर है. साइंस का पेपर 4 मार्च को पड़ रहा है. वहीं मैथ्स का एग्जाम 12 मार्च को होगा. इसके अलावा सोशल साइंस का पेपर 18 मार्च को होगा. इस सभी पेपर्स की टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेंगी. कुछ पेपर्स की अवधि 2 घंटे की रहेगी यानी सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक. ऐसे में छात्र अपनी डेट शीट को ध्यान से देख लें.

नीचे देखें 10वीं क्लास की डेट शीट

12वीं क्लास की बात करें तो साइकॉलजी का एग्जाम 22 फरवरी को होगा वहीं फिजिकल एजुकेशन 24 फरवरी को होगा. वहीं अंग्रेजी इलेक्टिव (एन और सी) का पेपर 27 फरवरो को होगा. फिजिक्स का पेपर 2 मार्च को होगा. हिस्ट्री का पेपर 3 मार्च को होगा, पॉलिटिकल साइंस का पेपर 6 मार्च को, केमेस्ट्री का पेपर 7 मार्च को, इकॉनमिक्स का पेपर 13 मार्च को, 14 मार्च को बायोलॉजी, मैथमेटिक्स का पेपर 17 मार्च को, भाषाओं का पेपर 19 मार्च को, हिंदी पेपर 20 मार्च को, कम्प्यूटर साइंस का 21 मार्च को, भूगोल का 23 मार्च को, सोशियोलॉजी का पेपर 30 मार्च को होगा.

नीचे देखें 12वीं क्लास की डेट शीट


ये भी पढ़ें-
HP Board exam 2020 Date Sheet: 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी, करें चेक

Latest Government Job:12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, आवेदन का आखिरी मौका आज




News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए करियर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.






First published: December 17, 2019, 9:58 PM IST


















Post a Comment

0 Comments