कब होगी यूपीटेट परीक्षा, पढ़ें ऑफिशल बयान

NBT
UPTET Exam Date New: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाना था लेकिन इसे तय समय पर आयोजित नहीं किया गया है। हालांकि फिलहाल ऑफिशल वेबसाइट पर भी एग्जाम की तारीखों को लेकर कोई सूचना नहीं मिली है।

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बात करते हुए एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि ‘फिलहाल एग्जाम आयोजित होने की कोई डेट तय नहीं की गई है। नई डेट कीअगले कुछ दिनों में घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इतना तय है कि यूपीटेट परीक्षा का आयोजन जनवरी 2020 में ही किया जाएगा’। बता दें कि 22 दिसंबर को राज्य में कई जगहों पर CAA और NRC को लेकर कई जगह प्रदर्शन किए गए थे जिसे यूपी में कई स्थानों पर इंटरनेट बैन कर दिया था और इस कारण कई आवेदक अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाए थे।



इस बार यूपीटेट परीक्षा में 16 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 1986 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। प्रवेश पत्र 12 दिसंबर से ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध थे लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को देखते हुए कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिससे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में समस्या आ रही है।

बता दें कि परीक्षा रद्द करने के संबंध में 20 दिसंबर को राजस्व एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। नोटिफिकेशन में कहा गया था कि 22 दिसंबर को निर्धारित यूपीटेट की परीक्षा को अगले नोटिस आने तक स्थगित किया जाता है। परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा यथाशीघ्र की जाएगी।



Post a Comment

0 Comments