असिस्टेंट प्रफेसर के पद, ऐसे करें आवेदन

NBT
Delhi University Recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर असिस्टेंट पदों पर वेकन्सी निकाली है। दिल्ली के जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रफेसर पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऑफिशल वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 71 पदों को भरा जाएगा। बता दें कि इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 4 जनवरी 2020 है।


JDMC Assistant Professor Vacancy इस प्रकार है

विभागपदों की संख्या
इकोनॉमिक्स8
कॉमर्स15
इंगलिश9
हिंदी1
HDFE1
एनवायरमेंटल स्टडीज2
इतिहास8
राजनीति विज्ञान7
गणित11
फिलॉस्फी3
सोशॉलजी2
संस्कृत4
कुल71

बता दें कि पहले इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2019 थी जि से आगे बढ़ाकर 4 जनवरी 2020 कर दिया गया था। इन पदों के लिए नोटिफिकेशन 22 नवंबर 2019 को जारी किया गया था। यह सभी पद स्थायी आधार पर भरे जाएंगे। अगर आपको आवेदन भरने में कोई परेशानी आ रही है तो आप सीधे कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए एक हेल्प डेस्क बनाई कई है। यहां हम आपको ऑफिशल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं जिससे आप इन भर्तियों से जुड़ी पूरी डीटेल जान सकते हैं।

JDM College Vacancy 2019 नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें

JDM College Recruitment 2019 आवेदन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करें



Post a Comment

0 Comments