बता दें कि इस परीक्षा की आंसर की अक्टूबर 2019 में जारी कर दी गई थी। 15 अक्टूबर शाम 5 बजे आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख थी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में 4858 ग्रुप डी के पदों को भरा जाएगा। पिछले साल भी हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने ग्रुप डी के 1 लाख पदों पर भर्ती निकाली थी। इस परीक्षा का आयोजन 5 शिफ्ट में किया गया था।
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले आवेदकों को अब डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 7 जनवरी से 20 जनवरी 2020 तक आयोजित की जा रही है। आवेदकों को सुबह 9 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम पंचकुला पहुंचना होगा। सफल अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ सभी डॉक्यमेंट्स की फोटोकॉपी भी लानी होगी। अगर कोई आवेदक तय समय पर नहीं पहुंचता है तो उसे आगे कोई मौका नहीं दिया जाएगा।

0 Comments