Bank Jobs: आईडीबीआई बैंक में ऑफिसर के पदों पर...

 पद

पद

कुल पद- 61

पद का नाम- स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स भर्ती वित्तीय वर्ष 2019-20

ग्रेड- डीजीएम (ग्रेड डी), एजीएम (ग्रेड सी), मैनेजर (ग्रेड बी)

एग्रीकल्‍चर ऑफिसर- 40 पद

फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट फ्रॉड ऐनालिस्‍ट-14 पद

फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट (इन्‍वेस्टिगेटर चेकर)- 5 पद

फैकल्‍टी बिहेवरियल साइंसेस और ट्रांजैक्‍शन मॉनिटरिंग टीम (हेड) का 1-1 पद।

योग्‍यता

योग्‍यता

एग्रीकल्‍चर ऑफिसर के पदों के लिए 60 फीसदी अंक के साथ एग्रीकल्‍चर/हॉर्ट‍िकल्‍चर/वेटेरिनरी साइंस/फीशरीज/डेयरी टेक्‍नोलॉजी एंड एनिमल हस्‍बेंडरी में ग्रेजुएशन।

फैकल्‍टी-बीहेवियर साइंस के लिएसाइकोलॉजी या बीहेवियर साइंस में पोस्‍ट ग्रेजुएट या एचआरएम में एमबीए।

फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट (फ्रॉड अनालिस्‍ट) और फ्रॉड रिस्‍क मैनेजमेंट इंवेस्‍टीगेटर (चेकर)के लिए कॉमर्स में न्‍यूनतम 60 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएट।

ट्रांजेक्‍शन मॉनिटर टीम-हेड के लिए सर्ट‍िफाइड फ्रॉड एग्‍जामिनर के साथ ग्रेजुएट, सीए या एमबीए।

वेतनमान- डीजीएम के लिए 50,030 से 59,170 प्रतिमाह। एजीएम के लिए 42,020 से 51,490 और मैनेजर पदों के लिए 31,705 से 45,950 रुपए प्रतिमाह।

उम्र सीमा- पदों के हिसाब से आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया

चयन- इन पदों पर चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन-आईडीबीआई की वेबसाइट idbibank.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। होमपेज पर 'करियर' लिंक पर क्लिक करेंगे तो 'रिक्रूटमेंट ऑफ स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स-2019' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर जाकर दिशा निर्देशों को पढ़ते हुए आवेदन करना होगा।

कांस्टेबल के पदों पर आवेदन शुरू, 12वीं पास करें अप्लाई



Post a Comment

0 Comments