atal birthday | Navbharat Times Photogallery

1/8

जन्मदिन पर वाजपेयी से जुड़े दिलचस्प किस्से

जन्मदिन पर वाजपेयी से जुड़े दिलचस्प किस्से

अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, विपक्ष भी जिनको नापसंद नहीं करता था। अब वह हमारे बीच तो नहीं लेकिन उनसे जुड़े कई किस्से कहानियां हैं जो लोगों को प्रेरित करते हैं। आज यानी 25 दिसंबर को उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...

2/8

कम उम्र में देश के लिए गए जेल

कम उम्र में देश के लिए गए जेल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर में हुआ था। 16 अगस्त, 2018 को वह हमारे बीच नहीं रहे। अटज जब टीनेजर थे तभी ब्रिटिश रूल का विरोध करने पर उन्हें जेल जाना पड़ा था।

3/8

निकाले गए लॉ स्कूल से

निकाले गए लॉ स्कूल से

अटल बिहारी वाजपेयी 1950 के शुरुआती साल में आरएसएस की मैगजीन निकालते थे जिसकी वजह से उन्हें लॉ स्कूल से निकाल दिया गया था। बाद में आरएसएस से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी की आवाज बने।

4/8

इंसानियत के पक्षधर

इंसानियत के पक्षधर

अटल बिहारी वाजपेयी किसी खास विचारधारा के पहरेदार के रूप में स्थापित नहीं होकर नहीं रह गए। जब वह प्रधानमंत्री थे तो कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक हर बड़े मुद्दे पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। अलगाववादियों से बातचीत के फैसले पर सवाल उठा कि क्या बातचीत संविधान के दायरे में होगी? तो उनका जवाब था, इंसानियत के दायरे में होगी।

5/8

विरोधी भी करते थे सम्मान

विरोधी भी करते थे सम्मान

अटल एक ऐसे नेता था जिन्होंने जो विपरीत विचारधारा के लोगों को साथ लेकर चले और गठबंधन सरकार बनाई। वह विपक्ष की आलोचना करते थे तो खुद भी आलोचना को खुले दिल से लेते थे। यही वजह थी की उनकी बात को विरोधी भी ध्यान से सुनते और उनका सम्मान करते थे।

6/8

बढ़ाया हिंदी का मान

बढ़ाया हिंदी का मान

अटल बिहारी वाजपेयी की मात्रभाषा हिंदी थी और उन्हें दुनिया के सामने इसे बोलने में जरा भी झिझक नहीं थी। 1977 में वह जनता सरकार में विदेशमंत्री थे। उस दौरान वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने पहुंचे तो भाषण हिंदी में दिया था। उनके भाषण के बाद यूएन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

7/8

शादी से बचने की कोशिश

शादी से बचने की कोशिश

यह बात सभी जानते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की। कानपुर के रहने वाले अटल बिहारी के दोस्त गोरे लाल त्रिपाठी के बेटे विजय प्रकाश उनकी शादी से जुड़ा एक किस्सा बताते हैं। टीओआई से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि जब अटल के परिवारवाले उनकी शादी की बात कर रहे थे तो दोस्त के घर जाकर छिप गए थे।

8/8

इस वजह से नहीं की थी शादी

इस वजह से नहीं की थी शादी

1940 के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी कानपुर के डीएवी कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएशन कर रहे थे। उसी दौरान वह त्रिपाठी के गांव रायपुर भाग गए थे, यह पतारा ब्लॉक में था। त्रिपाठी और वाजपेयी की दोस्ती आरएसएस की शाखा में हुई थी। वह बताते हैं कि अटल ने खुद को तीन दिन तक उनके घर कमरे में बंद रखा। वह शादी से क्यों भाग रहे थे इसके जवाब में उनके दोस्त गोरेलाल ने बताया था कि वह देश की सेवा करना चाहते थे और उन्हें लगता था कि शादी से इसमें रुकावट आएगी।



Post a Comment

0 Comments