नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated:

असम टीईटी का आयोजन राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर 10 नवंबर, 2019 को हुआ था। इसके लिए ऐडमिट कार्ड 22 अक्टूबर, 2019 को जारी किया गया था। असम टीईटी एग्जाम के लिए क्वेस्चन पेपर कई भाषाओं यानी असमी, बंगाली, बोडो, हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध थे।
जिन कैंडिडेट्स ने पेपर 1 क्वॉलिफाई किया है, वे लोअर प्राइमरी लेवल यानी पहली से पांचवीं क्लास तक के लिए टीचर बनने के योग्य हैं और पेपर-II क्वॉलिफाई करने वाले कैंडिडेट्स अपर प्राइमरी लेवल छठी से आठवीं क्लास तक को पढ़ाने के योग्य हैं।
असम टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट को क्वॉलिफाई करने के लिए 60 फीसदी यानी 150 में से 90 मार्क्स लाने जरूरी हैं। आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी की छूट है। कैंडिडेट्स असम टीईटी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक से सीधे चेक कर सकते हैं...
असम टीईटी रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए क्लिक करें (लिंक 1)
0 Comments