एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 31 Dec 2019 12:07 PM IST
ख़बर सुनें
जो अभ्यर्थी असम शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परिणाम दो अलग-अलग वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराए गए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिंक आपको इस खबर में आगे दिया जा रहा है।
इस परीक्षा में करीब 3.76 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन ज्यादातर के लिए नतीजे निराशाजनक रहे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थियों में से महज नौ फीसदी अभ्यर्थी ही सफल हो सके हैं। लोअर प्राइमरी के लिए पास प्रतिशत 8.67 रहा है, जबकि अपर प्राइमरी की परीक्षा में 9.65 प्रतिशत अभ्यर्थियों को ही सफलता मिल सकी है।
ये भी पढ़ें : UPTET 2019 परीक्षा की नई तारीख तय, 16 लाख अभ्यर्थियों को राहत
अगर अंकों में आंकड़े देखे जाएं तो लोअर प्राइमरी की परीक्षा में करीब 2.18 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से सिर्फ 18,906 ही सफल हो सके हैं। वहीं, अपर प्राइमरी के लिए 1.58 लाख अभ्यर्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा दी थी। इनमें से 15,304 सफल घोषित हुए हैं।
गौरतलब है कि बीते नवंबर में असम में करीब सात साल बाद राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए कई पीएचडी डिग्री धारकों ने भी आवेदन किया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं वे अब असम के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक में संबंधित विषयों के शिक्षक बनने के योग्य हैं। हालांकि परीक्षा में सफल होने मात्र से नौकरी मिल जाने की गारंटी नहीं होती।
परिणाम देखने के लिए असम शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments