aokigahara forest
(Hindi News from Navbharat Times , TIL Network)
1/8एक जंगल... जहां सिर्फ मौत बुलाती है

जापान दुनिया के बेहद मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक हैं। यहां के प्राकृतिक सुंदरता और नेचर के लिए लोगों का डेडिकेशन दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन इस देश का एक जंगल ऐसा भी है जहां हर कदम पर जिंदगी खत्म होने के निशान मिलते हैं।
2/8माउंट फूजी का आओकीगहारा जंगल

जापान में टूरिस्ट आएं तो माउंट फूजी को दूर से ही सही लेकिन देखना जरूर चाहते हैं, लेकिन इसके उत्तर-पश्चिमी दिशा पर स्थित आओकीगहारा जंगल ऐसी जगह है जहां स्थानीय लोग भी जाना नहीं चाहते।
3/8मौत जैसी खामोशी

इस जंगल की उबड़-खाबड़ जमीन और बेहद नजदीक पनपे पेड़ हवा तक को पास नहीं होने देते हैं। इस वजह से यहां जानवर भी नहीं दिखाई देते हैं। यहां पर पसरे सन्नाटे को एक शख्स ने 'मौत की खामोशी' कहा था। उसने कहा कि यह खामोशी आप पर हावी होती जाती है और सांस की आवाज ही आपको शोर सी लगने लगती है।
4/8सबसे मशहूर सूइसाइड पॉइंट

आओकीगहारा जंगल जापान का सबसे मशहूर सूइसाइड पॉइंट कहा जाता है। उत्सुक्ता के कारण जो भी यहां गया, उसने जो अनुभव साझा किया उसे सुनकर ही सिरहन पैदा हो जाए।
5/8हर जगह मौत के निशान

सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटोज और विडियोज हैं जिनमें आप इस जंगल में हर कदम पर मौजूद सूइसाइट करने वाले लोगों के कपड़े, चीजें आदि देख सकते हैं। कुछ समय पहले यूट्यूब स्टार लोगन पॉल ने भी यहां एक विडियो शेयर किया था। इस विडियो में वह आगे चलते हैं तभी उनके सामने एक शख्स फंदे से लटका दिखाई देता है। यह क्लिप बाद में पॉल ने डिलीट कर दी थी।
6/8हर साल सैंकड़ों डेड बॉडीज निकाली जाती है

साल 2003 में इस जंगल से 105 डेड बॉडीज निकाली गई थीं। हर साल जब ऐसी ही स्थिति बनी रही तो प्रशासन ने आंकड़े जारी करना बंद कर दिए।
7/8मौत ढूंढने आते हैं लोग

ऐसे लोग जो खुद की जान लेना चाहते हैं वे इस जंगल में आते हैं। पहले से ही जंगल की सूइसाइड पॉइंट की छवि बन जाने के कारण भी यहां पर सूइसाइड रुक नहीं रहे हैं। (सांकेतिक तस्वीर)
8/8खौफनाक कदम को उठाने से रोकने की कोशिश

लोगों को खौफनाक कदम उठाने से रोकने की कोशिश करते हुए जंगल और रास्ते में कई जगह ऐसे बोर्ड्स लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि मौत के बारे में सोचने की जगह मदद लें और बात कर चीजों को हल करने की कोशिश करें। (फोटोज साभार: विडियो ग्रैब्स)

0 Comments