aokigahara forest | Navbharat Times Photogallery

1/8

एक जंगल... जहां सिर्फ मौत बुलाती है

एक जंगल... जहां सिर्फ मौत बुलाती है

जापान दुनिया के बेहद मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक हैं। यहां के प्राकृतिक सुंदरता और नेचर के लिए लोगों का डेडिकेशन दुनियाभर में मशहूर है। लेकिन इस देश का एक जंगल ऐसा भी है जहां हर कदम पर जिंदगी खत्म होने के निशान मिलते हैं।

2/8

माउंट फूजी का आओकीगहारा जंगल

माउंट फूजी का आओकीगहारा जंगल

जापान में टूरिस्ट आएं तो माउंट फूजी को दूर से ही सही लेकिन देखना जरूर चाहते हैं, लेकिन इसके उत्तर-पश्चिमी दिशा पर स्थित आओकीगहारा जंगल ऐसी जगह है जहां स्थानीय लोग भी जाना नहीं चाहते।

3/8

मौत जैसी खामोशी

मौत जैसी खामोशी

इस जंगल की उबड़-खाबड़ जमीन और बेहद नजदीक पनपे पेड़ हवा तक को पास नहीं होने देते हैं। इस वजह से यहां जानवर भी नहीं दिखाई देते हैं। यहां पर पसरे सन्नाटे को एक शख्स ने 'मौत की खामोशी' कहा था। उसने कहा कि यह खामोशी आप पर हावी होती जाती है और सांस की आवाज ही आपको शोर सी लगने लगती है।

4/8

सबसे मशहूर सूइसाइड पॉइंट

सबसे मशहूर सूइसाइड पॉइंट

आओकीगहारा जंगल जापान का सबसे मशहूर सूइसाइड पॉइंट कहा जाता है। उत्सुक्ता के कारण जो भी यहां गया, उसने जो अनुभव साझा किया उसे सुनकर ही सिरहन पैदा हो जाए।

5/8

हर जगह मौत के निशान

हर जगह मौत के निशान

सोशल मीडिया पर कई ऐसे फोटोज और विडियोज हैं जिनमें आप इस जंगल में हर कदम पर मौजूद सूइसाइट करने वाले लोगों के कपड़े, चीजें आदि देख सकते हैं। कुछ समय पहले यूट्यूब स्टार लोगन पॉल ने भी यहां एक विडियो शेयर किया था। इस विडियो में वह आगे चलते हैं तभी उनके सामने एक शख्स फंदे से लटका दिखाई देता है। यह क्लिप बाद में पॉल ने डिलीट कर दी थी।

6/8

हर साल सैंकड़ों डेड बॉडीज निकाली जाती है

हर साल सैंकड़ों डेड बॉडीज निकाली जाती है

साल 2003 में इस जंगल से 105 डेड बॉडीज निकाली गई थीं। हर साल जब ऐसी ही स्थिति बनी रही तो प्रशासन ने आंकड़े जारी करना बंद कर दिए।

7/8

मौत ढूंढने आते हैं लोग

मौत ढूंढने आते हैं लोग

ऐसे लोग जो खुद की जान लेना चाहते हैं वे इस जंगल में आते हैं। पहले से ही जंगल की सूइसाइड पॉइंट की छवि बन जाने के कारण भी यहां पर सूइसाइड रुक नहीं रहे हैं। (सांकेतिक तस्वीर)

8/8

खौफनाक कदम को उठाने से रोकने की कोशिश

खौफनाक कदम को उठाने से रोकने की कोशिश

लोगों को खौफनाक कदम उठाने से रोकने की कोशिश करते हुए जंगल और रास्ते में कई जगह ऐसे बोर्ड्स लगाए गए हैं, जिनमें लिखा गया है कि मौत के बारे में सोचने की जगह मदद लें और बात कर चीजों को हल करने की कोशिश करें। (फोटोज साभार: विडियो ग्रैब्स)



Post a Comment

0 Comments