पदों की जानकारी
कुल पद- 73
पद का नाम- ऑफिस अटेंडेंट
ये नौकरियां- छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड व अन्य राज्यों में हैं।
सबसे ज्यादा पद महाराष्ट्र (23) में हैं। इसके अलावाउ त्तर प्रदेश में 8
पद हैं।
चयन- उम्मीदवार का चयन 2 चरण के ऑनलाइन टेस्ट और लैंग्वेज प्रोफिसियेंसी टेस्ट के आधार पर करेगा। प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के बाद ही मेन परीक्षा में कैंडिडेट बैठ पाएंगे। दोनों परीक्षाएं हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार को पास 10वीं पास की मार्कशीट होना चाहिए। इसमें खास बात ये है कि ग्रेजुएट और उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।
अभ्यर्थी जिस राज्य/क्षेत्रीय कार्यालय से आवेदन कर रहा है, उसी राज्य से उसका दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। आवेदक के पास उसी राज्य का डोमिसाइल भी होना चाहिए।
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
आवेदन का तरीका
इन पदों के लिए उम्मीदवार 25 दिसंबर 2019 से 12 जनवरी 2020 के बीच नाबार्ड की वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आवेदक को रजिस्ट्रेशन करना है। इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद दी गई जानकारी भरें। इसके बाद स्कैन करके दस्तखत और फोटो अपलोड करें और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
कोर्ट में स्टेनोग्राफर और चपरासी के पदों पर वैकेंसी, 10वीं, स्नातक करें आवेदन
0 Comments