एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला, Updated Sat, 09 Nov 2019 12:58 PM IST
हर छात्र की चाहत होती है कि उसे देश व दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौका मिले। खासकर भारत में तो विदेश जाकर पढ़ने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन विदेश जाने से पहले कई पहलुओं पर रिसर्च करना जरूरी है। ये जानना भी जरूरी है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में किन-किन का नाम है।
हर साल कुछ संस्थाओं द्वारा जारी होने वाली रैंकिंग के आधार पर इन विश्वविद्यालयों को स्थान मिलता है। इनमें से एक है क्यूएस रैंकिंग (Quacquarelli Symonds - QS Ranking)। हर साल यह रैंकिंग जारी होती है। 2020 के लिए भी दुनिया के टॉप विश्वविद्यालयों की सूची जारी की जा चुकी है। आगे पढ़ें, इसके अनुसार कौन से विश्वविद्यालय दुनिया के शीर्ष 10 में शामिल हैं और उनकी फीस क्या है?
0 Comments