ख़बर सुनें
उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। यूपी पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 49,568 पदों पर भर्तियां निकाली थीं। लिखित परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद योग्य उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके लिए आज एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। डीवी और पीएसटी परीक्षा का आयोजन कई चरण में किया जाएगा। अभी पहले चरण की डेट जारी की गई है। डीवी और पीएसटी 28 नवंबर 2019 से शुरू होगा।
ये भी पढ़ें : Sarkari Naukri LIVE Updates: पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी, आज इन जगहों पर करें आवेदन
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड ने लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए मेरिट लिस्ट के आधार पर 1,23,921 उम्मीदवारों यानी ढाई गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया है। इन भर्तियों में 49,568 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। कुल 49,568 पदों में से 31,360 पद नागरिक पुलिस में सिपाही और 18208 पद पीएसी में सिपाही के हैं। उम्मीदवारों की जांच प्रक्रिया जोन स्तर के जिलों लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित की जाएगी।
बोर्ड ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत अब से करीब एक साल पहले 19 नवंबर 2018 को की थी। आवदेन जमा करने की अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2018 थी। शुल्क भुगतान के लिए भी उम्मीदवारों को 19 नवंबर 2018 से लेकर 8 दिसंबर 2018 तक का समय दिया गया था। वहीं, यूपीपीआरपीबी ने उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अधिसूचना अक्तूबर 2018 में जारी की थी।
ये भी पढ़ें : 12वीं पास के लिए पुलिस की नौकरी, मात्र 50 रुपये देकर करें आवेदन
इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को चार पालियों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद संभावित आंसर-की 2 फरवरी 2019 को जारी की गई। उम्मीदवारों को इस उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 7 फरवरी 2019 तक का मौका दिया गया था। इसके बाद बोर्ड ने आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम उत्तर कुंजी 10 फरवरी 2019 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की थी।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

0 Comments